PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN की जानकारी
PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN की जानकारी | 5 लाख से 2 करोड़ तक का HOME LOAN - क्या आप किसी ऐसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की तलाश में हैं जो आपको 5 लाख से 2 करोड़ तक का HOME LOAN दें सकें. साथ ही जहा आपके लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर HOME LOAN मिलना आसान होने के साथ आप घर बैठे PROPERTY वेल्यु का 90 फ़ीसदी HOME LOAN ले सकें. तो आपकी इस तलाश को पूरा करती हैं PIRAMAL FINANCE. लेकिन आप PIRAMAL FINANCE से तभी आसानी से HOME LOAN ले सकते हैं जब आपको इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और इसके HOME LOAN प्रोडक्ट की पूरी जानकारी हो.
तो यदि आप भी जानना चाहते हैं की PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN की जानकारी क्या हैं ? और HOME LOAN देने की इसकी क्या क्या विशेषताए हैं ? तो ये पोस्ट आपको आखरी तक जरुर पढना चाहिये. क्योकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम न केवल पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के कुछ ख़ास फीचर की बात करेंगे बल्कि यहाँ HOME LOAN में लगने वाले डाक्यूमेंट्स, INTEREST,CHARGES के साथ ही साथ यहाँ से HOME LOAN लेने की पूरी PROCESS की बात करेंगे. और POST के आखरी में बताएँगे की आप पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से कैसे HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी हैं.
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN FEATURES
- PIRAMAL FINANCE FOR WHAT USE IS HOME LOAN GIVEN?
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN RATE OF INTEREST
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN CHARGES
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN DOCUMENTATION
- HOW TO APPLY HOME LOAN AT PIRAMAL FINANCE
- WHAT THINGS SHOULD BE KEPT IN MIND WHILE APPLYING FOR HOME LOAN AT PIRAMAL FINANCE?
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN FEATURES IN HINDI
वैसे तो आज बहुत सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HOME LOAN देने का काम कर रही हैं लेकिन पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने की बात करे तो यह 5 लाख से 2 करोड़ तक का HOME LOAN करने का दावा करती हैं तो , सबसे पहले बात करते हैं PIRAMAL FINANCE HOME LOAN PRODUCT के बारे में.
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में से एक हैं. और अपने विभिन्न HOME LOAN प्रोडक्ट के माध्यम से लोगो को LOAN उपलब्ध करा रही हैं. उन्ही लोन्स में से एक हैं PIRAMAL HOME LOAN.
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के पिरामल HOME LOAN की कुछ खासियतो की बात की जाए तो इसके विभिन्न खासियते मौजूद हैं.
- पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN की पहली खासियत हैं यह 5 लाख से 2 करोड़ तक का HOME LOAN इसकी बड़ी खासियत हैं.
- इसके अलावा PIRAMAL FINANCE की दूसरी बड़ी खासियत हैं कि यह बहुत ही कम ब्याज दर पर HOME LOAN उपलब्ध कराती हैं.
- पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN की तीसरी बड़ी खासियत हैं कि यह HOUSING FINANCE COMPANY आपको घर बैठे PROPERTY वेल्यु का 90 फ़ीसदी HOME LOAN भी देने का दावा करती हैं.
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN की चौथी और सबसे बड़ी खासियत हैं की यहाँ HOME LOAN लेने पर आपको 9.50% से शुरू होने वाला ब्याज देना होता हैं.
इन अन्य जानकारियों के बारे में भी पढ़िए :-
- EMERGENCY में LOAN कैसे लें?
- FIBE PERSONAL LOAN के बारे में : डाक्यूमेंट्स | ब्याज | PROCESS
- RETIREMENT KE BAAD HOME LOAN कैसे लें | HOW TO GET LOAN AFTER RETIREMENT
PIRAMAL FINANCE FOR WHAT USE IS HOME LOAN GIVEN?
बात की जाए की आप पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से किस किस काम के लिए HOME LOAN ले सकते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे PIRAMAL FINANCE विभिन्न उपयोगो के लिए HOME LOAN देती हैं जैसे नया घर खरीदने, नया घर बनाने, प्लाट खरीदने तथा उसपे मकान के निर्माण के लिए के लिए आप पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN ले सकते हैं. इसके अलावा आप घर के विस्तार, सुधार और IMPROVEMENT के लिए के लिए भी यहाँ से HOME LOAN ले सकते हैं. इन सभी HOME LOAN प्रोडक्ट की डिटेल जानकारी हम यहाँ दे रहे हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME PURCHASE LOAN
इस तरह के HOME LOAN के अंतर्गत आप अपने परिवार के लिए पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से नया घर खरीदने के लिए HOME LOAN लें सकते हैं इसके साथ यदि आप फ्लेट खरीदना चाहते हैं तो वो भी PIRAMAL FINANCE HOME LOAN के अंतर्गत लें सकते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME CONSTRUCTION LOAN
यदि आप अपने प्लाट पर घर के निर्माण के लिए HOME LOAN लेना चाहते हैं तो पिरामल हाउसिंग फाइनेंस इसके लिए भी HOME LOAN उपलब्ध कराती हैं. इस प्रकार के HOME LOAN उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हें घर बनवाने के लिए पैसे चाहिए होते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME RENOVATION LOAN
यदि आप आपके मकान में आतंरिक या बाहरी नवीनीकरण करना चाहते हैं तो PIRAMAL FINANCE के HOME RENOVATION LOAN के अंतर्गत HOME LOAN लें सकते हैं. इस तरह के LOAN से आप आपके पुराने घर को नवीनीकरण करके नया जैसा कर सकते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME IMPROVEMENT LOAN
आपके वर्तमान घर में यदि कोई सुधार की जरुरत हैं तो आप PIRAMAL FINANCE के बेहतरीन HOME LOAN प्रोडक्ट के माध्यम से इसे पूरा कर सकते हैं. और इसे PIRAMAL FINANCE HOME IMPROVEMENT LOAN कहा जाता हैं. यह भी सामान्य HOME LOAN की श्रेणी में ही आता हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME EXTENSION LOAN
यह उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने घर में अतिरिक्त जगह जोड़ने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है. इस प्रकार के HOME LOAN के तहत, पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आमतौर पर LOAN AMOUNT और एलटीवी रेश्यो के आधार पर, जितनी AMOUNT में घर का निर्माण कार्य पूरा होगा, उसका 75-90% LOAN देते हैं.
PIRAMAL FINANCE PLOT LOAN
यदि आप सिर्फ प्लाट खरीदना चाहते हैं तो भी आप PIRAMAL FINANCE से PLOT LOAN ले सकते हैं. हालांकि की PLOT LOAN देने के नियम थोड़े सख्त हो सकते हैं इसलिए PIRAMAL FINANCE PLOT LOAN आवेदन के पहले आपको पिरामल हाउसिंग फाइनेंस की स्थानीय ब्रांच में जाकर समझना जरुरी हैं.
PIRAMAL FINANCE PLOT PURCHASE AND CONSTRUCTION LOAN
यदि आप प्लाट खरीदकर मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप PIRAMAL FINANCE से PLOT PURCHASE PLUS CONSTRUCTION HOME LOAN यानी P+C HOME LOAN ले सकते हैं. पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से इस तरह के LOAN के आवेदन के पहले आपको इससे सम्बंधित सभी नियम अच्छे से समझना जरुरी हैं.
PIRAMAL FINANCE LOAN AGAINST PROPERTY
यदि आपको पैसो की जरुरत हैं और आप अपना मकान गिरवी रखकर LOAN चाहते हैं तो पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से आप इस तरह का LOAN ले सकते हैं तो इसे PIRAMAL FINANCE LOAN AGAINST PROPERTY कहा जाता हैं. यह आपकी जरुरत के हिसाब से मिल सकता हैं.
नोट : इस पोस्ट के बिच हम एक जानकारी देना चाहते हैं. हमारा एक यूट्यूब ब्लॉग भी हैं जिसपर हमने PIRAMAL FINANCE HOME LOAN की सम्पूर्ण जानकारी को लेकर एक डिटेल वीडियो बनायी हैं आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं.
=>> CLICK TO WATCH FULL VIDEO <<=
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN RATE OF INTEREST 2025
PIRAMAL FINANCE RATE OF INTEREST की बात की जाए तो पिरामल हाउसिंग फाइनेंस में हर जरुरत के HOME LOAN के लिए अलग अलग ब्याज निर्धारित कर रखा हैं. लेकिन यदि आप किसी भी तरह का HOME LOAN लेते हैं तो आपको 9.50%** से शुरू होने वाला ब्याज यहाँ देना पड़ सकता हैं. PIRAMAL HOME LOAN RATE OF INTEREST के सम्बन्ध में कुछ बातो का ध्यान रखना आपके लिए जरुरी हैं.
- पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आपकी प्रोफाइल के आधार पर RATE OF INTEREST का निर्धारण करती हैं यानी आपकी प्रोफाइल स्ट्रोंग हैं तो आपको PIRAMAL FINANCE से कम INTEREST पर HOME LOAN मिल सकता हैं.
- जिस प्रकार PIRAMAL HOME FINANCE RATE OF INTEREST के लिए आपकी प्रोफाइल देखती हैं उसी तरह आपका CREDIT SCORE भी अच्छा होना चाहिये. PIRAMAL FINANCE POOR CREDIT SCORE पर LOAN नहीं देती हैं. और KAM CIBIL SCORE पर RATE OF INTEREST भी बढाकर देती हैं.
- पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आपको आपकी सम्पत्ति के आंकलन के आधार पर LOAN देती हैं ऐसे में HOME LOAN INTEREST का निर्धारण भी सम्पत्ति के आधार पर ही होता हैं.
- साथ ही साथ पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN देने के अपने नियमो पर भी RATE OF INTEREST का निर्धारित होता हैं और इसमें समय समय पर बदलाव भी संभव हैं.
- PIRAMAL FINANCE RATE OF INTEREST का निर्धारण इन पॉइंट्स के अलावा आपकी जॉब, इनकम, बिजनेस को भी आधार बनाती हैं. इसलिए PIRAMAL FINANCE RATE OF INTEREST के सम्बन्ध में LOAN आवेदन के पूर्व जानकारी लेना आवश्यक.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN CHARGES IN HINDI
HOME LOAN CHARGES की बात करें तो यहाँ आपको आपके द्वारा लिए जा रहे HOME LOAN का 5%** का CHARGES PIRAMAL FINANCE HOME LOAN PROCESSING FEES के रूप में देने होते हैं. इसके अलावा PIRAMAL FINANCE LEGAL CHARGES और PIRAMAL FINANCE INSURANCE CHARGES भी देने पड़ सकते हैं. तो पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने से पूर्व आपको PIRAMAL FINANCE FEES & CHARGES की जानकारी जरुर लेना चाहिये.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY IN HINDI
अब बात करते हैं की पिरामल हाउसिंग फाइनेंस किसे HOME LOAN उपलब्ध करा सकती हैं. तो जो भी व्यक्ति PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY के अनुसार HOME LOAN लेने के योग्य हैं उसे यहाँ से HOME LOAN आसानी से मिल सकता हैं. रही बात प्रोफाइल की तो यदि आप गवर्मेंट या प्रायवेट जॉब में हैं या बिजनेस से जुड़े हैं तो आप यहाँ से HOME LOAN लें सकते हैं. PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY की डिटेल हम निचे देने जा रहे हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपका भारतीय होना जरुरी हैं और यह PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY का मुख्य बिंदु हैं.
- पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN के लिए आपका CREDIT SCORE कम से कम 750 से अधिक होना जरुरी हैं. हालांकि पिरामल हाउसिंग फाइनेंस कम CREDIT SCORE पर भी HOME LOAN उपलब्ध करा सकती हैं लेकिन यह बहुत से आयामों पर निर्भर करता हैं साथ ही PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY PLOCIY पर भी इसका निर्धारण होता हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए किसी भी आवेदक या आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक हैं.
- आयु के संभंध में PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने की अधिकतम आयु भी निर्धारित हैं ऐसे में HOME LOAN MATURITY पर आवेदक/आवेदकों की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये.
- यदि आप नोकरिपेशा हैं तो PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको 3 वर्ष के अनुभव की जरूरत होती हैं.
- यदि आप बिजनेस या व्यवसाय से जुड़े हैं तो PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको 5 वर्ष के अनुभव की जरूरत होती हैं.
- चाहे आप नोकरिपेशा या व्यवसायी हो PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपकी न्यूनतम आय या वेतन कम से कम 25 हजार होना आवश्यक हैं.
- आप आपकी सम्पत्ति वेल्यु का 80 से 90 फ़ीसदी तक PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN ले सकते हैं.
- इसके अलावा PROPERTY के प्रकार, कानूनी और तकनिकी पक्ष के आधार पर भी PIRAMAL FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY तय होती हैं.
यह महत्वपूर्ण पोस्ट भी आपकी जानकारी को बढ़ा सकती हैं :-
- यूपीआई क्या हैं | यूपीआई की जानकारी
- BANK LOAN REJECT कर दें तो क्या करें ?
- एसबीआई फेस्टिवल LOAN लेना अब बेहद आसान
- PROPERTY LOAN लेना हैं तो इस फाइनेंस कंपनी से मिलेगा जल्दी
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN DOCUMENT LIST IN HINDI
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के दस्तावेजो की बात की जाए तो यहाँ HOME LOAN लेने के कुछ प्रमुख दस्तावेज लगते हैं. इन दस्तावेजो में आपके KYC,इनकम डाक्यूमेंट्स और सम्पत्ति से जुड़े सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध कराने होते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN KYC DOCUMENT
PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिये आपको HOME LOAN KYC डाक्यूमेंट्स देने होते हैं इसमें निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स शामिल हैं.
- पहचान का प्रमाण - पैन कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे में से कोई एक)
- आयु का प्रमाण - आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र,10वीं, कक्षा की मार्कशीट, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे में से कोई एक)
- निवास का प्रमाण - बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल), एलआईसी पॉलिसी रिसीट, किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण की तरफ से एक लैटर जिससे आवेदक का पता वेरिफाई हो (इनमे में से कोई एक)
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN INCOME DOCUMNENTS
इसी के साथ आपके इनकम डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत HOME LOAN लेने के लिए होती हैं.
- PIRAMAL FINANCE HOME LOAN INCOME DOCUMENTS FOR SALARIED - फॉर्म 16, नियोक्ता/ कंपनी से सर्टिफाइड लैटर, पिछले 2 महीनों की पेस्लिप, इंक्रीमेंट या प्रमोशन लैटर, पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न आदि. इन सभी दस्तावेजो के अलावा आपकी जॉब प्रोफाइल के आधार पर PIRAMAL FINANCE आपसे HOME LOAN ले लिए कुछ अन्य INCOME डाक्यूमेंट्स भी मांग सकती हैं.
- PIRAMAL HOME LOAN INCOME DOCUMENTS FOR SELF-EMPLOYED - पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न (ITR),कंपनी/फर्म की बैलेंस शीट और लाभ और हानि अकाउंट स्टेटमेंट (सी.ए. द्वारा विधिवत प्रमाणित),बिज़नेस लाइसेंस की जानकारी (या कोई अन्य समकक्ष दस्तावेज),प्रोफेशनल प्रैक्टिस का लाइसेंस (डॉक्टरों, सलाहकारों, आदि के लिए) बिज़नेस स्थापित करने का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (दुकानों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों के लिए) व्यावसायिक पते का प्रमाण आदि. इन सभी दस्तावेजो के अलावा आपके बिजनेस के प्रकार और प्रोफाइल के आधार पर पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आपसे HOME LOAN ले लिए कुछ अन्य INCOME डाक्यूमेंट्स भी मांग सकती हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN PROPERTY DOCUMENTS
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेज शामिल हैं जिसकी जरुरत आपको पड़ेगी.- यदि आप नया घर घरिद रहे हैं तो आपको एग्रीमेंट तो सेल और जिस भी बिल्डर/डेवलपर से घर खरीद रहे हैं उसके भुगतान की रसीदे आपको PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN के लिए जरुरी हैं.
- नया घर खरीदते समय आपको अलॉटमेंट लैटर/ बायर एग्रीमेंट PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN दस्तावेज के रूप में देना होगा.
- यदि आप पुराना घर खरीद रहे हैं जिसे रीसेल ट्रांसेक्शन कहा जाता हैं तो पुराने PROPERTY डाक्यूमेंट्स सहित टाइटल से सम्बंधित सभी चेन रजिस्ट्रिया भी PIRAMAL FINANCE के HOME LOAN के लिए जरुरी हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए विक्रेता को किए गए प्रारंभिक भुगतान यानी डाउन पेमेंट की रसीद भी आवश्यक.
- यदि आप मकान निर्माण के लिए HOME LOAN चाहते हैं तो PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको प्लॉट का टाइटल यानी रजिस्ट्री उपलब्ध करानी जरुरी हैं
- यदि आप पहले से मौजूद प्लाट पर नया मकान बनाने के लिए HOME LOAN ले रहे हैं तो सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा कंस्ट्रक्शन एस्टीमेट भी PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए देना होगा.
- इन सभी दस्तावेजो के अलावा पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आपसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा मंज़ूर किए गए प्लान की कॉपी भी HOME LOAN के लिए मांगती हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए PROPERTY पर कोई अतिक्रमण नहीं है इसका प्रमाण आपको देना होगा.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN OTHER DOCUMENTS
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के लिए कई अन्य दस्तावेज भी आवश्यक हैं जिसकी लिस्ट हम निचे उल्लेखित कर रहे हैं.
- पहला हैं - सभी आवेदकों/ सह-आवेदकों के पासपोर्ट साइज़ फोटो - जिसे एप्लीकेशन फॉर्म में लगाया जाएगा और साइन किया जाएगा यह PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN आवेदन के लिए आवश्यक हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट जिसमें आपके मौजूदा LOAN का भुगतान रिकॉर्ड (यदि कोई LOAN चल रहा हो तो ) जरुरी हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN के लिए आपको अपनी चल रही LOAN की किस्तों बकाया AMOUNT शेष LOAN अवधि आदि सहित व्यक्ति और व्यावसायिक संस्था के वर्तमान LOAN की जानकारी भी देना बहुत आवश्यक हैं.
- जैसा की ऊपर CHARGES वाले पॉइंट में प्रक्रिया शुल्क का उल्लेख किया था तो PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के फेवर में एक PROCESSING FEES का चेक भी देना होता हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आप कितने समय से जॉब कर रहे हैं इसका प्रूफ भी आपको उपलब्ध करना जरुरी हैं. वही अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस कितना पुराना हैं इसका भी प्रमाण देना जरुरी हैं.
HOW TO APPLY HOME LOAN AT PIRAMAL FINANCE HINDI
पिरामल हाउसिंग फाइनेंस के पिरामल HOME LOAN की खासियत,ब्याज और CHARGES के साथ डाक्यूमेंट्स की जानकारी के बाद अब बात करते हैं की आप यहाँ से HOME LOAN लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिरामल हाउसिंग फाइनेंस में HOME LOAN आवेदन का तरिका बहुत ही आसान हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN APPLY SETP - 1
आज देश के लगभग हर शहर में पिरामल हाउसिंग फाइनेंस की शाखा मौजूद हैं आप सीधे पिरामल हाउसिंग फाइनेंस की किसी भी शाखा में जाकर HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN APPLY SETP – 2
आप PIRAMAL FINANCE HOME LOAN TOLL FREE NUMBER 1800 0266 6444 पर कॉल करके भी अधिक जानकारी ले सकते हैं.
PIRAMAL FINANCE HOME LOAN APPLY SETP – 3
इन दोनों के अलावा आप सीधे PIRAMAL FINANCE ONLINE HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए आवेदन की डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रखी हैं.
WHAT THINGS SHOULD BE KEPT IN MIND WHILE APPLYING FOR HOME LOAN AT PIRAMAL FINANCE? IN HINDI
सभी जानकारिया मिलने के बाद बाद यदि आप पिरामल हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में पहली की इस पोस्ट में मेने आपको पिरामल हाउसिंग फाइनेंस ब्याज, CHARGES और योग्यता के बारे में बताया हैं. तो ध्यान रखे HOME LOAN देने का निर्णय पूर्णत : पिरामल हाउसिंग फाइनेंस का अधिकार हैं और वो आपकी प्रोफाइल, CIBIL SCORE और सम्पत्ति के आंकलन के आधार पर HOME LOAN स्वीकृत करती हैं और इन्ही आधारों पर पिरामल हाउसिंग फाइनेंस आपके ब्याज का निर्धारण भी करती हैं. तो जब भी PIRAMAL FINANCE HOME LOAN के लिए आवेदन करें. ब्याज, CHARGES और अन्य चीजो की पुष्टि करना आपके लिए जरुरी हैं.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में दूसरी जरुरी बात कि , इस पोस्ट में हमने आपको जो भी जानकारी दी गयी हैं वो आसान भाषा में समझाने के उद्येश्य से दी हैं. और ये सभी जानकारिया PIRAMAL FINANCE OFFICIAL WEBSITE से ली गयी हैं. और पिरामल हाउसिंग फाइनेंस समय समय पर इसमें बदलाव कर सकती हैं. इसलिए यदि आप ये जानकारी पोस्ट पब्लिश होने के कई दिनों बाद देख रहे हैं तो सभी जानकारी एक बार फिर से चेक कर लें.
- PIRAMAL FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में तीसरी और आखरी जरुरी बात कि, इस पोस्ट के माध्यम से हम या उनके HOME LOAN प्रोडक्ट का प्रचार या प्रसार नहीं करते और ना ही “पिरामल हाउसिंग फाइनेंस ने हमें ऐसा करने के लिए हमें स्पोंसर किया हैं. इसलिए किसी भी तरह का शुल्क देने से पहले या HOME LOAN आवेदन करने से पहले अपने वीवेक से निर्णय लें.