सेकेंड हैण्ड कार खरीदने के लिए लोन | HOW TO GET LOAN ON OLD CAR
सेकेंड हैण्ड कार खरीदने के लिए लोन | HOW TO GET LOAN ON OLD CAR - आज के समय में नई कार लेना बहुत महंगा साबित हो सकता हैं ऐसे में लोग पुरानी कार को खरीदना किसी भी समझदार व्यक्ति के लिए ठीक होता हैं. लेकिन कई बार पुरानी कार भी बहुत महंगी पड़ती हैं ऐसे में हमें जरुरत पड़ती हैं पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन की.
लेकिन आज के समय में बहुत कम बैंक या फाइनेंस कम्पनिया हैं जो पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन देती हैं.
लेकिन आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसी फाइनेंस कंपनी की बात करने वाले हैं जो आपको बहुत ही आसानी से पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन दे सकती हैं. आज की इस पोस्ट में हम इस फाइनेंस कंपनी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे साथ यहाँ से पुरानी कार खरीदने पर लिए जा रहे लोन की खासियत, ब्याज और चार्जेस के साथ ही साथ आप कैसे यहाँ से कार लोन ले सकते हैं इसकी भी जानकारी देने की कोशिश करेंगे. तो बिना देर किये आज की पोस्ट शुरू करते हैं.
पुरानी कार पर लोन लेना हैं एक जटिल प्रोसेस हैं और इस प्रोसेस को समझने के लिए आपको यह पोस्ट आखरी तक पढना जरुरी हैं ऐसे में यदि आप यह पोस्ट आधी अधूरी या स्किप करके पढेंगे तो हो सकता हैं आप कुछ जानकारियाँ मिस कर जाएँ और इन अधूरी जानकारी से आपको पूरा लाभ या पुरानी कार खरीदने के लिए लोन भी ना मिल पायें तो मेरी रिक्वेस्ट हैं की पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़े.
पुरानी कार लोन पर लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी
वैसे तो बहुत कम बैंक या फाइनेंस कंपनिया पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन देती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी फाइनेंस कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जो पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन यानी यूज्ड कार लोन के साथ ही साथ नयी कार को खरीदने के लिए भी लोन देने का काम करती हैं. और इस फाइनेंस कंपनी का नाम हैं बजाज फिनसर्व.
जी हां देश की जानी मानी फाइनेंस कंपनी बजाज फिनसर्व बहुत से लोन उपलब्ध कराती हैं उन्ही में से एक हैं बजाज यूज्ड कार लोन. इस कार लोन प्रोडक्ट की कई विशेषताएं हैं. तो चलिए सबसे पहले बजाज फाइनेंस या फिनसर्व के यूज्ड कार लोन की विशेषताओं से शुरुवात करते हैं.
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन की विशेषताएं
- बजाज फिनसर्व के यूज्ड कार लोन की सबसे पहली विशेषता हैं इसके लोन प्रकार. जी हाँ बजाज फिनसर्व अपने यूज्ड कार लोन प्रोडक्ट तीन यूनिक वेरिएंट में उपलब्ध कराती हैं. इनमे से पहला हैं टर्म कार लोन, दुसरा हैं फ्लेक्सी टर्म लोन और तीसरा हैं फ्लेक्सी हाईब्रिड कार लोन. इन तीनो लोन प्रकार की अपनी अपनी खासियत हैं. और अगर आपको इनके बारे में डिटेल में जानना हैं तो हमारे ब्लॉग को फ़ॉलो को हिट कर दें क्योकि कुछ ही दिनों में हम इन तीनो लोन प्रकार पर एक डिटेल पोस्ट लाने वाले हैं.
- बजाज फिनसर्व के पुरानी कार पर लोन की दूसरी विशेषता हैं - हाई वेल्यु फाइनेंस – जी हाँ बजाज फिनसर्व आपको पुरानी कार खरीदने के लिए जो लोन देती हैं वो कार की वेल्यु के आंकलन के आधार पर देती हैं ऐसे में बजाज फिनसर्व से आप पुरानी कार की वेल्यु का 110 फ़ीसदी फाइनेंस करा सकते हैं.
- तीसरी विशेषता की बात की जाए तो वो हैं - 77 लाख तक का कार लोन. जी हाँ बजाज फिनसर्व से आप पुरानी कार खरीदने के लिए भी अधिकतम 77 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
- चौथी विशेषता हैं – तीव्र लोन की स्वीकृति. हां बजाज फिनसर्व आपको सिर्फ 48 घंटो में पुरानी कार खरीदने के लिए लोन की स्वीकृति देने का दावा करती हैं.
- बजाज फिनसर्व के यूज्ड कार लोन की पांचवी और आखरी विशेषता की बात की जाएँ तो वो हैं - घर बेठे कार लोन की प्रक्रिया. बजाज फिनसर्व आपको पुरानी या यूज्ड कार खरीदने के लिए घर बेठे लोन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करती हैं. ऐसे में आपके लिए लोन लेना बेहद आसान हो जाता हैं.
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन की योग्यता यानी इलेजिबिलिटी
वैसे तो जो भी व्यक्ति बजाज फिनसर्व के कार लोन योग्यता को पूरा करता हैं उसे यहाँ से कार लोन मिल सकता हैं लेकिन कुछ सामान्य ELIGIBILITY CRITERIA को पूरा करना आपके लिए जरुरी हैं.
- इनमे से पहला हैं आपकी उम्र. जो की न्यनूतम 18 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष के बिच होना जरुरी हैं. यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली हैं की लोन की पूर्णता तक आपकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिये.
- बजाज फिनसर्व से पुरानी कार पर लोन लेने के लिए अगली योग्यता हैं आपका CIBIL SCORE जो की 700 से ज्यादा होना आवश्यक हैं.
- इसके अलावा यदि आप जॉब करते हैं तो आपकी न्यूनतम सेलेरी 20 हजार होना जरुरी हैं साथ ही वर्तमान जॉब में आपकी स्टेबिलिटी 1 वर्ष से अधिक होना भी कार लोन क्रायटेरिया की जरुरी शर्तो में से एक हैं.
- इसी के साथ यदि आप आप बिजनेस करते हैं तो पिछले दो साल के इनकम टेक्स रिटर्न उपलब्ध कराना बजाज फिनसर्व से पुरानी कार पर लोन लेने के लिए जरुरी हैं.
- इन ELIGIBILITY CRITERIA के अलावा आपको यह भी ध्यान में रखना जरुरी हैं की, यहाँ से पुरानी कार पर लोन लेने के लिए प्रायवेट कार पर ही लोन की स्वीकृति उपलब्ध होती हैं.
- इसी के साथ पुरानी कार 2 ऑनर से ज्यादा पुरानी ना हो यह भी आवश्यक हैं. इन सबके अलावा सबसे जरुरी बात कि, आप जो भी कार खरीद रहे हैं या जिसपर लोन लेना चाहते हैं वो कार 12 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिये. क्योकि अधिक पुरानी कार पर लोन संभव नहीं हैं.
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन डाक्यूमेंट्स
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की बजाज फिनसर्व सामान्य दस्तावेजो के आधार पर पुरानी कार खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती हैं.
- इन दस्तावेजो में सबसे पहले हैं आपके KYC डाक्यूमेंट्स. और इनमे आपका आधार कार्ड, पेनकार्ड या ड्रायविंग लायसेंस जरुरी होता हैं.
- वही अगर आप जॉब करते हैं तो एम्प्लोयी आईडी कार्ड के साथ पिछले 2 महीने की सेलेरी स्लिप भी यहाँ से कार लोन लेने के लिए उपलब्ध कराना जरुरी हैं.
- इसी के साथ बजाज फिनसर्व से कार लोन की स्वीकृति के लिए आपका पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी जरुरी हैं.
- इन सभी डाक्यूमेंट्स के अलावा आप जिस भी पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन चाहते हैं उस कार के रजिस्ट्रेशन कार्ड और इंशोरेंस की कॉपी भी लोन आवेदन के समय उपलब्ध कराना जरुरी हैं.
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन का ब्याज
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की यदि आप बजाज फिनसर्व से पुरानी कार ख़रीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको 9.50%** फ़ीसदी से लेकर 22%** फ़ीसदी तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं. हालांकि यह ब्याज आपकी प्रोफाइल,CIBIL SCORE और कार के मोडल पर कम या ज्यादा हो सकता हैं. इसलिए लोन आवेदन के पूर्व ब्याज के बारे में पुख्ता जानकारी लेना आपके लिए जरुरी हैं.
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन के चार्जेस
बजाज फिनसर्व यूज्ड कार लोन के चार्जेस की बात की जाए तो यहाँ से पुरानी कार पर लोन पर आपको 2.95%** फ़ीसदी चार्जेस प्रक्रिया शुल्क के रूप में चुकाने पड़ सकते हैं.
बजाज फिनसर्व से पुरानी कार पर लोन की सभी जानकारियों के बाद यदि आप यहाँ से लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको यह भी जानकारी आवश्यक हैं की आप यहाँ कैसे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय आपको किन किन सावधानियो का ध्यान रखना जरुरी हैं. तो चलिए पहले बात करते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में.
बजाज फिनसर्व से पुरानी कार के लिए लोन प्रोसेस
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की बजाज फिनसर्व से पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं. आप इसे डिजिटली पूरा कर सकते हैं और कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में दी गयी लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात करना हैं.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप बजाज फाइनेंस ऑनलाइन आवेदन की डायरेक्ट वेबसाईट के होम पेज पर विभिन्न लोन प्रोडक्ट में से यूज्ड कार लोन का चुनाव करेंगे.
- इसके बाद आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको अपना MOBILE नंबर डालना हैं और अपने नंबर को भेजे गए OTP के माध्यम से वेरीफाई करवाना हैं.
- इस प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद अपना पूरा नाम दर्ज करके प्रोसेस को आगे बढ़ाना होता हैं.
- आपकी आपकी व्यक्तिगत जानकारी यहाँ दर्ज करना होगी और इसे सेव करके प्रोसेस बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको उस पुरानी कार की डिटेल दर्ज करना होगी जो आप खरीदना चाहते हैं.
- इसके बाद फिर से प्रोसेस पर क्लिक करके आगे बढना होगा.
- अब आपको आपके KYC यानी आधार या पेनकार्ड की डीटेल यहाँ अपडेट करना होगी.
- इसके बाद आपको कन्फ़र्म के बटन को क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप इसे कन्फर्म करेंगे वैसे ही अब आपको बैंकिंग डिटेल की जानकारी देना होती हैं.
- इसे दर्ज करके आप फिर से आगे प्रोसेस करेंगे.
- अब आपको फिर से एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आप आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख तय कर सकते हैं.
- जैसे ही आप इसे पूरा करेंगे आपका कार लोन आवेदन बजाज फिनसर्व में सबमिट हो जाएगा.
- इसके बाद बजाज फिनसर्व की टीम आपकी तय की गयी तारीख पर आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन पूरा करने के साथ ही साथ आपकी प्रोफाइल की जांच, सिबिल रिपोर्ट और इनकम के आंकलन को पूरा करेगी इसी के साथ आप जो पुरानी कार खरीद रहे हैं उसकी भी वेल्यु की जांच करेगी.
- इन सभी प्रक्रियाओ के बाद आपका कार लोन बजाज फिनसर्व द्वारा स्वीकृत कर दिया जाएगा.
यूज्ड कार लोन लेने के पूर्व रखे सावधानी
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब भी आप बजाज फिनसर्व से पुरानी कार पर लोन लेना चाहते हैं तो.
- सबसे पहली सावधानी जो ध्यान में रखना जरुरी हैं वो हैं यहाँ से लोन की स्वीकृति और ब्याज का निर्धारण. जी हाँ बजाज फिनसर्व आपकी प्रोफाइल,इनकम, CIBIL SCORE के साथ ही साथ कार के मोडल और उसकी वेल्यु के आधार पर लोन की स्वीकृति देती हैं और इन्ही सब आधारों पर ब्याज का निर्धारण भी होता हैं. तो लोन आवेदन के समय ब्याज और योग्यता के बारे में पता कर लेना आपके लिए जरुरी हैं.
- दूसरी जरुरी बात कि, इस पोस्ट में हमने आपको बजाज फिनसर्व के यूज्ड कार लोन की सम्पूर्ण जानकारी दी हैं. और ये सभी जानकारिया हमने विभिन्न सोर्स और बजाज फिनसर्व की ओफिशल वेबसाईट से ली हैं और बजाज फिनसर्व इसमें समय समय पर बदलाव भी कर सकती हैं इसलिए यदि आप ये सभी जानकारी पोस्ट के पब्लिश होने के कई दिनों बाद देख रहे हैं तो सभी जानकारी एक बार फिर चेक कर लें या इस पोस्ट के निचे बजाज यूज्ड कार लोन लिख कर कमेन्ट कर दें ताकि यदि इन जानकारियों कोई बदलाव हुआ हो तो हम आपको इसका अपडेट दे सकें.
- तीसरी और सबसे जरुरी सावधानी, ऐसी जानकारियों वाली पोस्ट हम आपको आसान भाषा में समझाने के उद्येश्य से लाते हैं ताकि आप आसानी से लोन,ब्याज चार्जेस और उसकी प्रक्रिया को बारीकी से समझ पायें. ऐसे में हम यह भी कहना चाहेगे की इस पोस्ट का मकसद किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक का प्रचार प्रसार करना नहीं हैं और ना ही बजाज फिनसर्व ने हमें ऐसा करने के लिए स्पोंसर किया हैं. इसलिए जब भी लोन के लिए आवेदन करें सभी शर्तो को अच्छे से समझना और हमेशा अपने विवेक का इस्तेमाल करना आपके लिए ठीक होगा.