सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HOME LOAN WITH LOW INCOME: AADHAR HOME LOAN 2025

HOME LOAN WITH LOW INCOME: AADHAR HOME LOAN 2025

कम इनकम पर होम लोन

HOME LOAN WITH LOW INCOME: AADHAR HOME LOAN 2025 - क्या आप किसी ऐसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की तलाश में हैं जो आपको कम आय के साथ होम लोन दें सकें. साथ ही जहा आपके लिए बिना या कम इनकम DOCUMENTS के होम लोन मिलना आसान होने के साथ आप सिर्फ 10 हजार मासिक इनकम पर होम लोन ले सकें. तो आपकी इस तलाश को पूरा करती हैं AADHAR HOUSING FINANCE. लेकिन आप AADHAR HOUSING FINANCE से तभी आसानी से HOME LOAN ले सकते हैं जब आपको इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और इसके HOME LOAN PRODUCT की पूरी जानकारी हो.
तो यदि आप भी जानना चाहते हैं की AADHAR HOUSING FINANCE के HOME LOAN की जानकारी क्या हैं ? और HOME LOAN देने की इसकी क्या क्या विशेषताए हैं ? तो ये पोस्ट आपको आखरी तक जरुर पढना चाहिये. क्योकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम न केवल आधार हाउसिंग फाइनेंस के कुछ ख़ास फीचर की बात करेंगे बल्कि यहाँ HOME LOAN में लगने वाले DOCUMENTS, INTEREST,CHARGES के साथ ही साथ यहाँ से HOME LOAN लेने की पूरी PROCESS की बात करेंगे. और POST के आखरी में बताएँगे की आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से कैसे HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना बेहद जरुरी हैं.
  1. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN FEATURES
  2. AADHAR HOUSING FINANCE FOR WHAT USE IS HOME LOAN GIVEN?
  3. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN RATE OF INTEREST 2025
  4. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN CHARGES
  5. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY
  6. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN DOCUMENTATION LIST
  7. HOW TO APPLY HOME LOAN AT AADHAR HOUSING FINANCE
  8. WHAT THINGS SHOULD BE KEPT IN MIND WHILE APPLYING FOR HOME LOAN AT AADHAR HOUSING FINANCE?

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN FEATURES IN HINDI

वैसे तो आज बहुत सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HOME LOAN देने का काम कर रही हैं लेकिन आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने की बात करे तो यह कम आय के साथ करने का दावा करती हैं तो, सबसे पहले बात करते हैं AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN PRODUCT के बारे में... आधार हाउसिंग फाइनेंस देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में से एक हैं. और अपने विभिन्न HOME LOAN PRODUCT के माध्यम से लोगो को LOAN उपलब्ध करा रही हैं. उन्ही लोन्स में से एक हैं AADHAAR HOME LOAN. आधार हाउसिंग फाइनेंस के आधार HOME LOAN की कुछ खासियतो की बात की जाए तो इसके विभिन्न खासियते मौजूद हैं.
  1. आधार हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN की पहली खासियत हैं यह कम आय के साथ होम लोन इसकी बड़ी खासियत हैं.
  2. इसके अलावा AADHAR HOUSING FINANCE की दूसरी बड़ी खासियत हैं कि यह बिना या कम इनकम DOCUMENTS के होम लोन उपलब्ध कराती हैं.
  3. आधार हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN की तीसरी बड़ी खासियत हैं कि यह HOUSING FINANCE COMPANY आपको सिर्फ 10 हजार मासिक इनकम पर भी होम लोन देने का दावा करती हैं.
  4. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN की चौथी और सबसे बड़ी खासियत हैं की यहाँ HOME LOAN लेने पर आपको 11.75% से शुरू होने वाला ब्याज देना होता हैं.
इन खासियतो के अलावा भी बहुत सी जानकारी हैं जो आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN के बारे में लेना जरुरी हैं जिसकी बात हम आगे के पॉइंट में कवर करने जा रहे हैं.

इन अन्य जानकारियों के बारे में भी पढ़िए :- 
बात की जाए की आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से किस किस काम के लिए HOME LOAN ले सकते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे AADHAR HOUSING FINANCE विभिन्न उपयोगो के लिए HOME LOAN देती हैं जैसे नया घर खरीदने, नया घर बनाने, प्लाट खरीदने तथा उसपे मकान के निर्माण के लिए के लिए आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN ले सकते हैं. इसके अलावा आप घर के विस्तार, सुधार और IMPROVEMENT के लिए के लिए भी यहाँ से HOME LOAN ले सकते हैं. इन सभी HOME LOAN PRODUCT की डिटेल जानकारी हम यहाँ दे रहे हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME PURCHASE LOAN

इस तरह के HOME LOAN के अंतर्गत आप अपने परिवार के लिए आधार हाउसिंग फाइनेंस से नया घर खरीदने के लिए HOME LOAN लें सकते हैं इसके साथ यदि आप फ्लेट खरीदना चाहते हैं तो वो भी AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN के अंतर्गत लें सकते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME CONSTRUCTION LOAN

यदि आप अपने प्लाट पर घर के निर्माण के लिए HOME LOAN लेना चाहते हैं तो आधार हाउसिंग फाइनेंस इसके लिए भी HOME LOAN उपलब्ध कराती हैं. इस प्रकार के HOME LOAN उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हें घर बनवाने के लिए पैसे चाहिए होते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME RENOVATION LOAN

यदि आप आपके मकान में आतंरिक या बाहरी नवीनीकरण करना चाहते हैं तो AADHAR HOUSING FINANCE के HOME RENOVATION LOAN के अंतर्गत HOME LOAN लें सकते हैं. इस तरह के LOAN से आप आपके पुराने घर को नवीनीकरण करके नया जैसा कर सकते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME IMPROVEMENT LOAN

आपके वर्तमान घर में यदि कोई सुधार की जरुरत हैं तो आप AADHAR HOUSING FINANCE के बेहतरीन HOME LOAN PRODUCT के माध्यम से इसे पूरा कर सकते हैं. और इसे AADHAR HOUSING FINANCE HOME IMPROVEMENT LOAN कहा जाता हैं. यह भी सामान्य HOME LOAN की श्रेणी में ही आता हैं. 

AADHAR HOUSING FINANCE HOME EXTENSION LOAN

यह उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने घर में अतिरिक्त जगह जोड़ने के लिए पैसों की ज़रूरत होती है। इस प्रकार के HOME LOAN के तहत, आधार हाउसिंग फाइनेंस आमतौर पर LOAN AMOUNT और एलटीवी रेश्यो के आधार पर, जितनी AMOUNT में घर का निर्माण कार्य पूरा होगा, उसका 75-90% LOAN देते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE PLOT LOAN

यदि आप सिर्फ प्लाट खरीदना चाहते हैं तो भी आप AADHAR HOUSING FINANCE से PLOT LOAN ले सकते हैं. हालांकि की PLOT LOAN देने के नियम थोड़े सख्त हो सकते हैं इसलिए AADHAR HOUSING FINANCE PLOT LOAN आवेदन के पहले आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस की स्थानीय ब्रांच में जाकर समझना जरुरी हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE PLOT PURCHASE PLUS CONSTRUCTION LOAN (P+C LOAN)

यदि आप प्लाट खरीदकर मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप AADHAR HOUSING FINANCE से PLOT PURCHASE PLUS CONSTRUCTION HOME LOAN यानी P+C HOME LOAN ले सकते हैं. आधार हाउसिंग फाइनेंस से इस तरह के LOAN के आवेदन के पहले आपको इससे सम्बंधित सभी नियम अच्छे से समझना जरुरी हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE LOAN AGAINST PROPERTY

यदि आपको पैसो की जरुरत हैं और आप अपना मकान गिरवी रखकर LOAN चाहते हैं तो आधार हाउसिंग फाइनेंस से आप इस तरह का LOAN ले सकते हैं तो इसे AADHAR HOUSING FINANCE LOAN AGAINST PROPERTY कहा जाता हैं. यह आपकी जरुरत के हिसाब से मिल सकता हैं.

नोट : इस पोस्ट के बिच हम एक जानकारी देना चाहते हैं. हमारा एक यूट्यूब ब्लॉग भी हैं जिसपर हमने AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN की सम्पूर्ण जानकारी को लेकर एक डिटेल पोस्ट बनायी हैं आप इस पोस्ट को भी देख सकते हैं. 

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN RATE OF INTEREST IN HINDI

AADHAR HOME LOAN INTEREST की बात की जाए तो आधार हाउसिंग फाइनेंस में हर जरुरत के HOME LOAN के लिए अलग अलग ब्याज निर्धारित कर रखा हैं. लेकिन यदि आप किसी भी तरह का HOME LOAN लेते हैं तो आपको 11.75%** से शुरू होने वाले ब्याज को यहाँ देना पड़ सकता हैं.
AADHAR HOUSING FINANCE RATE OF INTEREST के सम्बन्ध में कुछ बातो का ध्यान रखना आपके लिए जरुरी हैं.
  1. आधार हाउसिंग फाइनेंस आपकी प्रोफाइल के आधार पर RATE OF INTEREST का निर्धारण करती हैं यानी आपकी प्रोफाइल स्ट्रोंग हैं तो आपको AADHAR HOUSING FINANCE से कम INTEREST पर HOME LOAN मिल सकता हैं.
  2. जिस प्रकार AADHAR HOUSING FINANCE RATE OF INTEREST के लिए आपकी प्रोफाइल देखती हैं उसी तरह आपका CREDIT SCORE भी अच्छा होना चाहिये. AADHAR HOUSING FINANCE POOR CREDIT SCORE पर LOAN नहीं देती हैं. और KAM CIBIL SCORE पर RATE OF INTEREST भी बढाकर देती हैं.
  3. आधार हाउसिंग फाइनेंस आपको आपकी सम्पत्ति के आंकलन के आधार पर LOAN देती हैं ऐसे में HOME LOAN INTEREST का निर्धारण भी सम्पत्ति के आधार पर ही होता हैं.
  4. साथ ही साथ आधार हाउसिंग फाइनेंस के HOME LOAN देने के अपने नियमो पर भी RATE OF INTEREST का निर्धारित होता हैं और इसमें समय समय पर बदलाव भी संभव हैं.
  5. AADHAR HOUSING FINANCE RATE OF INTEREST का निर्धारण इन पॉइंट्स के अलावा आपकी जॉब, इनकम, बिजनेस को भी आधार बनाती हैं. इसलिए AADHAR HOUSING FINANCE RATE OF INTEREST के सम्बन्ध में LOAN आवेदन के पूर्व जानकारी लेना आवश्यक.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN CHARGES IN HINDI

HOME LOAN CHARGES की बात करें तो यहाँ आपको आपके द्वारा लिए जा रहे HOME LOAN का 2% से लेकर 3.50%** का CHARGES AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN PROCESSING FEES के रूप में देने होते हैं. इसके अलावा AADHAR HOUSING FINANCE LEGAL CHARGES और AADHAR HOUSING FINANCE INSURANCE CHARGES भी देने पड़ सकते हैं. तो आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने से पूर्व आपको AADHAR HOUSING FINANCE FEES & CHARGES की जानकारी जरुर लेना चाहिये.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY IN HINDI

अब बात करते हैं की आधार हाउसिंग फाइनेंस किसे HOME LOAN उपलब्ध करा सकती हैं. तो जो भी व्यक्ति AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY के अनुसार HOME LOAN लेने के योग्य हैं उसे यहाँ से HOME LOAN आसानी से मिल सकता हैं. रही बात प्रोफाइल की तो यदि आप गवर्मेंट या प्रायवेट जॉब में हैं या बिजनेस से जुड़े हैं तो आप यहाँ से HOME LOAN लें सकते हैं. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY की डिटेल हम निचे देने जा रहे हैं.
  • AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपका भारतीय होना जरुरी हैं और यह AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY का मुख्य बिंदु हैं.
  • आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN के लिए आपका CREDIT SCORE कम से कम 750 से अधिक होना जरुरी हैं. हालांकि आधार हाउसिंग फाइनेंस कम CREDIT SCORE पर भी HOME LOAN उपलब्ध करा सकती हैं लेकिन यह बहुत से आयामों पर निर्भर करता हैं साथ ही AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY PLOCIY पर भी इसका निर्धारण होता हैं.
  • AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए किसी भी आवेदक या आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक हैं.
  • आयु के संभंध में AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने की अधिकतम आयु भी निर्धारित हैं ऐसे में HOME LOAN MATURITY पर आवेदक/आवेदकों की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये.
  • यदि आप नोकरिपेशा हैं तो AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको 3 वर्ष के अनुभव की जरूरत होती हैं.
  • यदि आप बिजनेस या व्यवसाय से जुड़े हैं तो AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको 5 वर्ष के अनुभव की जरूरत होती हैं.
  • चाहे आप नोकरिपेशा या व्यवसायी हो AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपकी न्यूनतम आय या वेतन कम से कम 25 हजार होना आवश्यक हैं.
  • आप आपकी सम्पत्ति वेल्यु का 80 से 90 फ़ीसदी तक AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN ले सकते हैं.
  • इसके अलावा PROPERTY के प्रकार, कानूनी और तकनिकी पक्ष के आधार पर भी AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY तय होती हैं.
नोट : उपरोक्त AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY अभी तक की अपडेट जानकारी के हिसाब से उल्लेखित हैं और इसमें समय समय पर आधार हाउसिंग फाइनेंस बदलाव भी करती हैं. इसलिए आवश्यक नहीं की उपरोक्त ELIGIBILITY नियम सदेव एक जैसे हो. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN ELIGIBILITY की जाँच HOME LOAN APPLICATION के पूर्व करना आपके लिए आवश्यक हैं.

यह महत्वपूर्ण पोस्ट भी आपकी जानकारी को बढ़ा सकती हैं :-

आधार हाउसिंग फाइनेंस के डाक्यूमेंट्स की जानकारी, HOME LOAN आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही साथ यहाँ से HOME LOAN लेने में क्या सावधानिया जाएँ इसकी बात करने वाले हैं. लेकिन इन जानकारियों को देने से पहले बताना चाहेंगे की हमें आपके लिए ऐसी पोस्ट लाने में काफी रिसर्च और मेहनत करना पड़ती हैं ऐसे में अभी तक की जानकारी आपको पसंद आयी हैं तो इस पोस्ट को एक लाइक जरुर करें ताकि हमें ऐसी ही और ज्यादा इन्फोरमेटीव जानकारी लाने का मोटिवेशन मिलता रहे.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN DOCUMENT LIST 2025

आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के दस्तावेजो की बात की जाए तो यहाँ HOME LOAN लेने के कुछ प्रमुख दस्तावेज लगते हैं. इन दस्तावेजो में आपके KYC,इनकम DOCUMENTS और सम्पत्ति से जुड़े सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध कराने होते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN KYC DOCUMENT

AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिये आपको HOME LOAN KYC DOCUMENTS देने होते हैं इसमें निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स शामिल हैं.
  1. पहचान का प्रमाण - पैन कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे में से कोई एक)
  2. आयु का प्रमाण - आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाणपत्र,10वीं, कक्षा की मार्कशीट, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे में से कोई एक)
  3. निवास का प्रमाण - बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल), एलआईसी पॉलिसी रिसीट, किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण की तरफ से एक लैटर जिससे आवेदक का पता वेरिफाई हो (इनमे में से कोई एक)

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN INCOME DOCUMENTS

जैसा की मेने आपको बताया की यहाँ से HOME LOAN लेने के लिए पुरे इनकम डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होती लेकिन फिर भी आप थोड़े इनकम डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करा सकते हैं तो आपको और भी आसानी से LOAN मिल सकता.
AADHAR HOME LOAN INCOME DOCUMENTS FOR SALARIED - फॉर्म 16, नियोक्ता/ कंपनी से सर्टिफाइड लैटर, पिछले 2 महीनों की पेस्लिप, इंक्रीमेंट या प्रमोशन लैटर, पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न आदि. इन सभी दस्तावेजो के अलावा आपकी जॉब प्रोफाइल के आधार पर AADHAR HOUSING FINANCE आपसे HOME LOAN ले लिए कुछ अन्य INCOME DOCUMENTS भी मांग सकती हैं.
AADHAR HOME LOAN INCOME DOCUMENTS FOR SELF-EMPLOYED - पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न (ITR),कंपनी/फर्म की बैलेंस शीट और लाभ और हानि अकाउंट स्टेटमेंट (सी.ए. द्वारा विधिवत प्रमाणित),बिज़नेस लाइसेंस की जानकारी (या कोई अन्य समकक्ष दस्तावेज),प्रोफेशनल प्रैक्टिस का लाइसेंस (डॉक्टरों, सलाहकारों, आदि के लिए) बिज़नेस स्थापित करने का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (दुकानों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों के लिए) व्यावसायिक पते का प्रमाण आदि. इन सभी दस्तावेजो के अलावा आपके बिजनेस के प्रकार और प्रोफाइल के आधार पर आधार हाउसिंग फाइनेंस आपसे HOME LOAN ले लिए कुछ अन्य INCOME DOCUMENTS भी मांग सकती हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN PROPERTY DOCUMENTS

आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेज शामिल हैं जिसकी जरुरत आपको पड़ेगी.
  1. यदि आप नया घर घरिद रहे हैं तो आपको एग्रीमेंट तो सेल और जिस भी बिल्डर/डेवलपर से घर खरीद रहे हैं उसके भुगतान की रसीदे आपको AADHAR HOUSING FINANCE के HOME LOAN के लिए जरुरी हैं.
  2. नया घर खरीदते समय आपको अलॉटमेंट लैटर/ बायर एग्रीमेंट AADHAR HOUSING FINANCE के HOME LOAN दस्तावेज के रूप में देना होगा.
  3. यदि आप पुराना घर खरीद रहे हैं जिसे रीसेल ट्रांसेक्शन कहा जाता हैं तो पुराने PROPERTY डाक्यूमेंट्स सहित टाइटल से सम्बंधित सभी चेन रजिस्ट्रिया भी AADHAR HOUSING FINANCE के HOME LOAN के लिए जरुरी हैं.
  4. AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए विक्रेता को किए गए प्रारंभिक भुगतान यानी डाउन पेमेंट की रसीद भी आवश्यक.
  5. यदि आप मकान निर्माण के लिए HOME LOAN चाहते हैं तो AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको प्लॉट का टाइटल यानी रजिस्ट्री उपलब्ध करानी जरुरी हैं.
  6. यदि आप पहले से मौजूद प्लाट पर नया मकान बनाने के लिए HOME LOAN ले रहे हैं तो सिविल इंजीनियर/आर्किटेक्ट द्वारा कंस्ट्रक्शन एस्टीमेट भी AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए देना होगा.
  7. इन सभी दस्तावेजो के अलावा आधार हाउसिंग फाइनेंस आपसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा मंज़ूर किए गए प्लान की कॉपी भी HOME LOAN के लिए मांगती हैं.
  8. AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए PROPERTY पर कोई अतिक्रमण नहीं है इसका प्रमाण आपको देना होगा.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN OTHER DOCUMENTS

आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के लिए कई अन्य दस्तावेज भी आवश्यक हैं जिसकी लिस्ट हम निचे उल्लेखित कर रहे हैं.
  • पहला हैं - सभी आवेदकों/ सह-आवेदकों के पासपोर्ट साइज़ फोटो - जिसे एप्लीकेशन फॉर्म में लगाया जाएगा और साइन किया जाएगा यह AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN आवेदन के लिए आवश्यक हैं.
  • AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट जिसमें आपके मौजूदा LOAN का भुगतान रिकॉर्ड (यदि कोई LOAN चल रहा हो तो ) जरुरी हैं.
  • AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN के लिए आपको अपनी चल रही LOAN की किस्तों बकाया AMOUNT शेष LOAN अवधि आदि सहित व्यक्ति और व्यावसायिक संस्था के वर्तमान LOAN की जानकारी भी देना बहुत आवश्यक हैं.
  • जैसा की ऊपर चार्जेस वाले पॉइंट में प्रक्रिया शुल्क का उल्लेख किया था तो AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस के फेवर में एक PROCESSING FEES का चेक भी देना होता हैं.
  • AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN लेने के लिए आप कितने समय से जॉब कर रहे हैं इसका प्रूफ भी आपको उपलब्ध करना जरुरी हैं. वही अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस कितना पुराना हैं इसका भी प्रमाण देना जरुरी हैं.
नोट :- AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN DOCUMENTS के सम्बन्ध में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने के डाक्यूमेंट्स हर प्रोफाइल इनकम और सम्पत्ति के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं. इसलिए AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN आवेदन के पूर्व डाक्यूमेंट्स को समझना आपके लिए जरुरी हैं.

HOW TO APPLY HOME LOAN AT AADHAR HOUSING FINANCE HINDI

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आधार HOME LOAN की खासियत,ब्याज और चार्जेस के साथ डाक्यूमेंट्स की जानकारी के बाद अब बात करते हैं की आप यहाँ से HOME LOAN लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की आधार हाउसिंग फाइनेंस में HOME LOAN आवेदन का तरिका बहुत ही आसान हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN APPLY SETP - 1

आज देश के लगभग हर शहर में आधार हाउसिंग फाइनेंस की शाखा मौजूद हैं आप सीधे आधार हाउसिंग फाइनेंस की किसी भी शाखा में जाकर HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN APPLY SETP – 2

आप AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN TOLL FREE NUMBER 88-88-89-99-53 पर कॉल करके भी अधिक जानकारी ले सकते हैं.

AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN APPLY SETP – 3

इन दोनों के अलावा आप सीधे AADHAR HOUSING FINANCE ONLINE HOME LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए आवेदन की डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रखी हैं.
 

WHAT THINGS SHOULD BE KEPT IN MIND WHILE APPLYING FOR HOME LOAN AT AADHAR HOUSING FINANCE? IN HINDI

सभी जानकारिया मिलने के बाद बाद यदि आप आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं.
  1. AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में पहली की इस पोस्ट में मेने आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस ब्याज, चार्जेस और योग्यता के बारे में बताया हैं. तो ध्यान रखे HOME LOAN देने का निर्णय पूर्णत : आधार हाउसिंग फाइनेंस का अधिकार हैं और वो आपकी प्रोफाइल, CIBIL SCORE और सम्पत्ति के आंकलन के आधार पर HOME LOAN स्वीकृत करती हैं और इन्ही आधारों पर आधार हाउसिंग फाइनेंस आपके ब्याज का निर्धारण भी करती हैं. तो जब भी AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN के लिए आवेदन करें. ब्याज, चार्जेस और अन्य चीजो की पुष्टि करना आपके लिए जरुरी हैं.
  2. AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में दूसरी जरुरी बात कि , इस पोस्ट में हमने आपको जो भी जानकारी दी गयी हैं वो आसान भाषा में समझाने के उद्येश्य से दी हैं. और ये सभी जानकारिया AADHAR HOUSING FINANCE OFFICIAL WEBSITE से ली गयी हैं. और आधार हाउसिंग फाइनेंस समय समय पर इसमें बदलाव कर सकती हैं. इसलिए यदि आप ये जानकारी पोस्ट पब्लिश होने के कई दिनों बाद देख रहे हैं तो सभी जानकारी एक बार फिर से चेक कर लें.
  3. AADHAR HOUSING FINANCE से HOME LOAN के सम्बन्ध में तीसरी और आखरी जरुरी बात कि, इस पोस्ट के माध्यम से हम या उनके HOME LOAN PRODUCT का प्रचार या प्रसार नहीं करते और ना ही “आधार हाउसिंग फाइनेंस ने हमें ऐसा करने के लिए हमें स्पोंसर किया हैं. इसलिए किसी भी तरह का शुल्क देने से पहले या HOME LOAN आवेदन करने से पहले अपने वीवेक से निर्णय लें.
HOME LOAN WITH LOW INCOME: AADHAR HOME LOAN 2025 - तो ये थी AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN से जुडी सम्पूर्ण जानकारी. उम्मीद हैं आपको जानकारी पसंद आयी होगी. अगर हाँ, तो इस पोस्ट को एक लाइक जरुर करें क्योकि आपके एक लाइक से हमें ऐसी ही और ज्यादा जानकारी लाने का मोटिवेशन मिलता रहता हैं. इसके अलावा यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार भी आधार हाउसिंग फाइनेंस से HOME LOAN लेने का सोच रहा हैं तो उनसे ये पोस्ट शेयर करके आप उनकी मदद कर सकते हैं. AADHAR HOUSING FINANCE HOME LOAN से समबन्धित आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप पोस्ट के निचे AADHAAR HOME LOAN लिखकर अपना सवाल कमेन्ट कर सकते हैं. हम आपके हर सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद.

निचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़े :

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम  recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.  अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना  होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि  loan recovery officer  को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती है...

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ?

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?  KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं. क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY KREDITBEE DOCUMENTS KREDITBEE PROCESS KREDITBEE INTEREST RATE तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA एसबीआई लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको STATE BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की स्टेट बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और SBI LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं.  SBI LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK का OFFICIAL PARTNER होता हैं. STATE BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम SBI के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें SBI से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा हैं और लोन डीएसए ए...

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE -  आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .  FINANCE COMPANY में JOB और SCOP  किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना...

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको HDFC BANK से जुड़कर HOME LOAN का काम शुरू करना हैं और एक HOME LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की एचडीएफसी बैंकिंग होम लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप HOME LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और HDFC HOME LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. HDFC HOME LOAN DSA KYA HOTA HAIN HOME LOAN DSA या HOME LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं. HDFC BANK अपने HOME LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर होम लोन डीएसए या HOME LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक होम लोन डीएसए का काम HDFC के लिए संभावित HOME LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें HDFC से H...

AVIOM INDIA SE HOME LOAN KAISE LE

एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी एविओम इंडिया होम लोन  से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी -  स्वागत हैं आपका होम लोन से जुडी पोस्ट नम्बर 21 में, जिसका टाइटल हैं - एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम AVIOM INDIA HOUSING FINANCE होम लोन की जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस टोपिक से जुडी सभी बातो को आपको बताने के कोशिश करेंगे. HOUSING LOAN से जुडी इस जानकारी में आप निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में डिटेल्स में जान पायेंगे. 1.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी. 2.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट की विशेषताएं. 3.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN से किन किन कामो के लिए HOME LOAN ले सकते हैं ? 4.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE से HOME LOAN ब्याज की जानकारी. 5.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN चार्जेस की जानकारी. 6.  AVIOM I...

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BANK OF INDIA LOAN DSA

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की बीओआई बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और BOI BANK LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. BOI BANK LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं.  BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम BOI BANK के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें BOI BANK से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक ...

लोन डीएसए कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE

LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE - आज के समय में हम जब भी LOAN लेने जाते हैं तो एक व्यक्ति हमारी मदद करता हैं वो हैं एक LOAN AGENT या एक LOAN DSA | क्या आप जानते हैं ये LOAN DSA KYA HOTA HAIN ? और ये लोगो की LOAN दिलाने में मदद क्यों करता हैं ? LOAN दिलाने में इस LOAN DSA को क्या फायदा होता हैं और अगर आपको एक LOAN DSA बनना हैं तो आपको क्या करना चाहिये ? तो अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिये | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको न केवल LOAN DSA KI JANKARI देंगे बल्कि आप एक  ऑनलाइन लोन डीएसए | HOW TO BECOME A LOAN DSA LOAN DSA KAISE BAN SAKTE HAIN ?  आपको LOAN DSA REGISTRATION कहा करना चाहिये ?  और अगर आप एक LOAN DSA बनते हैं तो आप कितना कमाते हैं ?  इन सभी बातो की जानकारी देने वाले हैं तो बिना देर किये आज की POST शुरू करते हैं | LOAN DSA JOB IN INDIA आज FINANCE INDUSTRY लगातार ग्रोथ कर रही हैं और इस INDUSTRY में करियर की सबसे ज्यादा संभावना हैं - LOAN और क्रेडिट के फिल्ड...

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन होम लोन इन ग्रामपंचायत : बहुत से लोग इस ब्लॉग पर अक्सर पूछते हैं की यदि कोई गाँव में रहता हैं तो क्या ग्रामपंचायत में होम लोन मिलता हैं ? इसके अलावा कई लोग होम लोन ग्रामपंचायत की इंक्वायरी करते हए भी मिलते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ख़ास पोस्ट लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आपके लिए एक ख़ास बैंक की ख़ास रूरल होम फाइनेंस स्कीम से आपको अवगत कराया जाएगा और साथ ही ग्राम पंचायत होम लोन से जुडी जानकारी आपको दी जाएगी. लेकिन इससे पहले हमारा अनुरोध हैं की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़िए, क्योकि पूरा न पढने पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाएगी. होम लोन इन ग्रामपंचायत    से जुडी एक एक जानकारी आपके काम की हैं इसलिए हर पॉइंट को गंभीरता से पढ़े. ग्राम पंचायत से होम लोन किस बैंक से लें जैसा की हमने बताया कई लोग पूछते हैं की ग्रामपंचायत में होम लोन किस बैंक से लिया जाए. तो आपकी जानकारी और आज की पोस्ट के अनुरूप आज हम बताने जा रहे. एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक रूरल होम फाइनेंस प्रोडक्ट के बारे में, जी हां आज हम इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं...

लोन ग्यारंटी देने के प्रभाव | LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI

LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |  हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?  तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |  INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं...