सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सावधान HOME LOAN HIDDEN CHARGES और PROCESSING FEES 2025 को जान लो

HOME LOAN PROCESSING FEES AND HIDDEN CHARGES 2025

HOME LOAN PROCESSING FEES AND HIDDEN CHARGES 2025

HOME LOAN PROCESSING FEES AND HIDDEN CHARGES 2025HOME LOAN लेते समय हमारे मन में सबसे बड़ा सवाल होता हैं की इसमें क्या क्या खर्च आयेगा. तो आज हम बात करेंगे HOME LOAN CHARGES के बारे में, आज की इस पोस्ट में हम HOME LOAN से जुड़े छोटे बड़े सभी CHARGES की बात करेंगे बल्कि HOME LOAN में लगने वाले कुछ HOME LOAN HIDDEN CHARGES की भी जानकारी देने की कोशिश करेंगे. अमूमन ये HOME LOAN HIDDEN CHARGES आपसे बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा छुपा लिए जाते हैं. तो बिना देर किये आज की पोस्ट शुरू करते हैं.
  1. HOME LOAN LOGIN FEES
  2. HOME LOAN PROCESSING FEES
  3. HOME LOAN HIDDEN CHARGES
  4. HOME LOAN EMI BOUNCING CHARGES
  5. HOME LOAN ACCOUNT SWAPPING CHARGES
  6. HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES
  7. HOME LOAN EMI LATE FEES CHARGES
  8. HOME LOAN FORECLOSURE OR PREPAYMENT CHARGES
  9. HOME LOAN BALANCE TRANSFER CHARGES
  10. HOME LOAN DOCUMENTS COLLECTION CHARGES
  11. HOME LOAN INTEREST CHANGE CHARGES
  12. HOME LOAN TENURE CHANGE CHARGES
  13. HOME LOAN LEGAL REPOT CHARGES
  14. HOME LOAN TECHNICAL CHARGES
  15. HOME LOAN INSURANCE
वैसे तो HOME LOAN लेते समय आपको HOME LOAN PROCESSING CHARGES देने होते हैं और इसी के साथ कुछ HOME LOAN HIDDEN CHARGES भी होते हैं जो आपको बताये नहीं जाते लेकिन लिए आपसे ही जाते हैं. तो चलिए शुरवात करते हैं HOME LOAN PROCESSING CHARGES से जो आपको HOME LOAN प्रक्रिया के दौरान चुकाने होते हैं.

HOME LOAN LOGIN FEES

सबसे पहले जब आप HOME LOAN के लिए आवेदन करते हैं तो आपको HOME LOAN LOGIN FEES अदा करनी होती हैं. और यह आवेदन के पूर्व चुकानी होती हैं. इस फीस को HOME LOAN LOGIN FEES या HOME LOAN IMD FEES कहा जाता हैं और यह नॉन-रीफंडेबल होती हैं. कुछ विशेष परिस्थितियों में यदि आपका HOME LOAN किसी बिना कारण से रिजेक्ट होता हैं तो यह आपको रिफंड भी की जा सकती हैं. वैसे तो यह फीस हर बैंक या फाइनेंस कंपनी में अलग अलग होती हैं लेकिन अनुमानित तौर पर यह फीस 1500 से 6000 के बिच होती हैं. यहाँ एक बात ध्यान रखने वाली हैं की जब भी आप HOME LOAN के लिए आवेदन करें और HOME LOAN LOGIN FEES जमा करें तो हमारा सजेशन हैं की आप यह फीस कंपनी या बैंक के नाम से चेक के माध्यम से ही करें किसी को भी नगद फीस देना आपके लिए ठीक नहीं हैं. इस HOME LOAN LOGIN FEES का मकसद आपकी HOME LOAN APPLICATION की PROCESS करना हैं इसमें आपके सिबिल की जांच के साथ ही साथ आपके निवास तथा आपके व्यापार या जॉब का वेरिफिकेशन किया जाता हैं. आपके HOME LOAN के वित्तीय आंकलन के बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको एक सॉफ्ट सेंशन प्रोवाइड करती हैं और आपको अब अन्य फीस चुकानी होती हैं. इनमे लीगल फीस, HOME LOAN TECHNICAL CHARGES के साथ ही साथ PROCESSING FEES शामिल हैं. 

HOME LOAN PROCESSING FEES

वैसे तो ज्यादातर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनिया ये सभी CHARGES HOME LOAN PROCESSING FEES के नाम से लेती हैं और यह आपके HOME LOAN की स्वीकृति के बाद आपसे लिए जाते हैं या आपके LOAN AMOUNT में से काटे जाते हैं. यह फीस भी हर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में अलग अलग होती हैं लेकिन अमूमन यह फीस आपके द्वारा लिए जा रहे LOAN AMOUNT का 2 से 4 फ़ीसदी तक हो सकती हैं. लेकिन HOME LOAN SANCTION के बाद आपको सिर्फ PROCESSING FEES ही नहीं देनी होती बल्कि MORTGAGE CHARGES, स्टाम्प ड्यूटी के साथ ही साथ INSURANCE CHARGES भी देने होते हैं. ये CHARGES कितने होंगे यह HOME LOAN AMOUNT, PROPERTY वेल्यु,आपकी उम्र के साथ ही साथ HOME LOAN के प्रकारों पर निर्भर करता हैं. तो ये तो थे HOME LOAN आवेदन करते समय चुकाई जाने वाली और HOME LOAN की स्वीकृति के बाद लगने वाले CHARGES के बारे में जानकारी.

HOME LOAN HIDDEN CHARGES

लेकिन इन CHARGES के साथ ही साथ आपको HOME LOAN मिल जाने के बाद जो HOME LOAN HIDDEN CHARGES लगते हैं उन CHARGES की जानकारी भी होना बहुत जरुरी हैं. क्योकि ज्यादातर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनिया इन CHARGES के बारे में कभी नहीं बताती तो चलिए एक एक करके इन CHARGES के बारे में बात करते हैं.

HOME LOAN EMI BOUNCING CHARGES

सबसे पहला CHARGES हैं - HOME LOAN EMI BOUNCING CHARGES जी हाँ कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती हैं की कभी कभी हमारे चल रहे LOAN की किश्त किसी कारण से बाउंस हो जाती हैं और बैंक उस पर कुछ चार्ज वसूलती हैं. इस चार्ज को EMI BOUNCING CHARGES कहा जाता हैं. जब भी आप आपकी किश्त बाउंस कराते हैं तब यह चार्ज आपको बैंक को देना होता हैं. अमूमन बैंक इसके लिए आपसे 500 से 1000 रुपये तक चार्ज करती हैं.

HOME LOAN ACCOUNT SWAPPING CHARGES

HOME LOAN HIDDEN CHARGES के रूप में दुसरा CHARGES हैं HOME LOAN ACCOUNT SWAPPING CHARGES. यहाँ उदाहरण से समझिये और मानिए की मेरी HOME LOAN की EMI HDFC BANK से कट रही हैं लेकिन अब जॉब चेंज करने के कारण मुझे नया खाता AXIS BANK में सेलेरी लेने के लिए खुलवाना पड़ेगा. ऐसे में अब मैं HOME LOAN की किश्त का भुगतान भी AXIS BANK से ही करवाना चाहता हु तो क्या ये संभव हैं? बिलकुल इसे ACCOUNT SWAPPING कहा जाता हैं. और इसपर मुझे HOME LOAN ACCOUNT SWAPPING या HOME LOAN EMI SWAPPING CHARGES देने होंगे. एक बैंक खाते से कट रही किश्त को किसी दुसरे बैंक खाते से कटवाने के लिए आपको यह CHARGES बैंक को देना होता हैं और यह 500 से 1000 के बिच होता हैं.

HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES

HOME LOAN के तीसरे HOME LOAN HIDDEN CHARGES की बात की जाए तो वो हैं - HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES. जी हाँ कभी बोनस तो कभी इन्वेस्टमेंट से मिला पैसा, ऐसी एकमुश्त रकम का सबसे सही उपयोग होता हैं अपने HOME LOAN को रीपेय करना. कई बार आप HOME LOAN की मूल राशी में कुछ अतिरिक्त पैसा जमा करवाना चाहते हैं तो आपको उस AMOUNT के साथ ही साथ एक CHARGES भी देना होता हैं जिसे HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES कहा जाता हैं. और HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES के रूप में बैंक आपसे 2 से 4 फ़ीसदी तक चार्ज वसूल सकती हैं. वैसे क्या आपको यह जानकारी पहले से पता थी और अगर हाँ तो कमेन्ट करके बताईये की आपकी बैंक में कितने परसेंट HOME LOAN PART PAYMENT CHARGES लगता हैं ?

HOME LOAN EMI LATE FEES CHARGES

HOME LOAN से जुड़े HOME LOAN HIDDEN CHARGES में पांचवा CHARGES हैं - HOME LOAN EMI LATE FEES CHARGES कई बार लोगो के साथ होता हैं की वो अपनी HOME LOAN की किश्त टाइम पे नहीं चुका पाते ऐसे में बैंक उनपर अनाप-शनाप CHARGES और PENALTY थोप देती हैं. क्या आपको पता हैं ? जब भी आप किस्त के भुगतान में देरी करते हैं तो आपको HOME LOAN EMI LATE FEES बैंक में जमा करनी होती हैं यह भी आपकी किश्त का 2 फ़ीसदी तक हो सकता हैं या 500 से 1000 रूपये तक हो सकती हैं. लेकिन अगर आप इसको किस्त के साथ जमा नहीं कर रहे तो आप बड़ा नुकसान उठा रहे हैं. आपको पता होना चाहिये की बैंक इस फीस पर भी आपसे ब्याज वसूल करती हैं.

HOME LOAN FORECLOSURE OR PREPAYMENT CHARGES

अगले HOME LOAN HIDDEN CHARGES की बात की जाएँ तो वो हैं - HOME LOAN FORECLOSURE OR PREPAYMENT CHARGES. HOME LOAN बंद करवाना एक अच्छा डिसीजन हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं HOME LOAN समय से पहले बंद करवाने पर आपको बैंक को PENALTY देनी होती हैं ? जी हाँ एक निश्चित समय अवधि के पहले यदि आप HOME LOAN बन्द करवाते हैं तो आपको कुछ चार्ज बैंक को देना होता हैं जिसे HOME LOAN FORECLOSURE OR PREPAYMENT CHARGES कहा जाता हैं. वैसे तो हर बैंक में यह अलग अलग होता हैं लेकिन अमूमन HOME LOAN FORECLOSURE OR PREPAYMENT CHARGES बचे हुए LOAN का 2 से 4 फ़ीसदी तक हो सकता हैं.

HOME LOAN BALANCE TRANSFER CHARGES

HOME LOAN से जुड़ा सातवा HOME LOAN HIDDEN CHARGES हैं - HOME LOAN BALANCE TRANSFER CHARGES. जी हाँ यह एक ऐसा CHARGES जो हर बैंक HOME LOAN देते समय छुपाती हैं. और यह चार्ज बहुत भारी पड़ता हैं. ज्यादातर लोग अच्छे ब्याज या ज्यादा LOAN AMOUNT के लिए हम एक बैंक से दूसरी बैंक में अपने चल रहे HOME LOAN को TRANSFER करवाते ही हैं और इस PROCESS को HOME LOAN TRANSFER कहा जाता हैं. लेकिन वर्तमान बैंक इस HOME LOAN TRANSFER के एवज में हमसे भारी भरकम चार्ज वसूलती हैं जिसे HOME LOAN BALANCE TRANSFER CHARGES या HOME LOAN BT CHARGES कहा जाता हैं. यह चार्ज बचे हुए LOAN AMOUNT का लगभग 2 से 4 फ़ीसदी तक हो सकता हैं. क्या आपको आपके चल रहे HOME LOAN का BT CHARGES पता हैं ? यदि नहीं तो आप आपकी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी का नाम पोस्ट के निचे कमेन्ट बोक्स में लिख दे. हम आपको बताएँगे की आपकी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में आपको कितना HOME LOAN BALANCE TRANSFER CHARGES चुकाना पड़ेगा.

HOME LOAN DOCUMENTS COLLECTION CHARGES

HOME LOAN से जुड़ा आठवा HOME LOAN HIDDEN CHARGES हैं - HOME LOAN DOCUMENTS COLLECTION CHARGES. जी हां क्या आपको पता हैं आपके चल रहे HOME LOAN में आपने जब HOME LOAN लिया था तब जो डाक्यूमेंट्स दिए थे उनकी बाद में यदि आपको जरुरत पड़ती हैं और उसकी कॉपी आपको बैंक से लेना हैं तो इसका भी चार्ज देना पड़ता हैं. जी हाँ इसको कहते हैं HOME LOAN DOCUMENTS COLLECTION CHARGES. जब भी आप बैंक से आपके जमा डाक्यूमेंट्स की कापी की डिमांड करते हैं तो बैंक प्रतेक पेज के हिसाब से या 500 से लेकर 2000 रुपये तक HOME LOAN DOCUMENTS COLLECTION CHARGES के नाम से आपसे वसूलती हैं. मुझे देश के हर नागरिक को HOME LOAN के लिए जागरूक करना हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्त या रिश्तेदार से शेयर करके आप लोगो को जागरूक बनने में उनकी मदद कर सकते हैं. तो इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद अपने और रिश्तेदारों से यह पोस्ट शेयर जरुर करें.

HOME LOAN INTEREST CHANGE CHARGES

HOME LOAN के HOME LOAN HIDDEN CHARGES से जुडा अगला CHARGES हैं - HOME LOAN INTEREST CHANGE CHARGES. क्या आपको पता हैं अगर आपने FLOATING RATE पर HOME LOAN ले रखा हैं और अब REPO RATE बढ़ने की वजह से आपको लगता हैं की आपको आपके HOME LOAN के ब्याज को बदलकर FIXED RATE पर ले आना चाहिये तो ऐसा संभव हैं. इसे HOME LOAN INTEREST CHANGE PROCESS कहा जाता हैं. इसमें आप अपने FLOATING HOME LOAN को बदलकर FIXED RATE HOME LOAN में कन्वर्ट कर सकते हैं. ज्यादा ब्याज से बचने का यह सबसे अच्छा तरिका हैं. लेकिन इसके लिए आपको HOME LOAN INTEREST CHANGE CHARGES देना होंगे. वैसे तो यह हर बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी में अलग अलग होते हैं. और यदि आपको आपकी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के HOME LOAN INTEREST CHANGE CHARGES पता करना हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में सिर्फ HOME LOAN INTEREST लिखकर कमेन्ट कर दें और मैं आपको बताउंगा की आपकी बैंक आपके ब्याज के प्रकार को बदलने का आपसे क्या CHARGES वसूलने वाली हैं. वैसे HOME LOAN के FLOATING और FIXED RATE को समझना भी आपको जरुरी हैं और इसे ही समझाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट देख सकते हैं. इस पोस्ट की लिंक हम पिन कमेन्ट में आपको दे देंगे.

HOME LOAN TENURE CHANGE CHARGES HOME LOAN

से जुड़ा दसवा HOME LOAN HIDDEN CHARGES हैं – HOME LOAN TENURE CHANGE CHARGES. हां HOME LOAN के 5 या 10 साल की किस्त चुकाने के बाद अचानक आपको ऐसा लगता हैं की किस्त का AMOUNT अब कम करना चाहिये तो क्या आप ऐसा कर सकते हैं ? जी हां बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं आप आपके चल रहे HOME LOAN की अवधि को थोड़ा और बढ़ाकर अपनी किस्त का AMOUNT थोड़ा कम कर सकते हैं. इस PROCESS को HOME LOAN RESCHEDULING या HOME LOAN RESTRUCTURING कहा जाता हैं लेकिन इसमें आपको बैंक को थोड़ा चार्ज देना पड़ता हैं जिसे HOME LOAN TENURE CHANGE या HOME LOAN RESCHEDULING CHARGES कहा जाता हैं. और यह हर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में अलग अलग होते हैं अमूमन इस CHARGES के रूप में आपको बचे हुए LOAN AMOUNT का 1 से 2 फ़ीसदी चुकाना पड़ सकता हैं.

HOME LOAN LEGAL REPORT CHARGES

HOME LOAN के HOME LOAN HIDDEN CHARGES में अगला हैं HOME LOAN LEGAL REPORT CHARGES. जी हां क्या आपको पता हैं आप जब HOME LOAN लेने जाते हैं तो बैंक आपकी सम्पत्ति की कानूनी जांच कराती हैं और यह कभी नहीं बताती की इस जांच में उसने क्या पाया और साथ ही आपसे उसपे एक HOME LOAN LEGAL REPORT CHARGES के नाम से खर्च भी वसूल लेती हैं और आपको पता भी नहीं चलता. जी हाँ जब आप HOME LOAN लेते हैं तो आपकी HOME LOAN PROCESSING FEES में लीगल फ़ीस भी शामिल होती हैं, इस फीस का बर्डन आप पर ही होता हैं और बैंक इस फीस से वकील के माध्यम से आपकी सम्पत्ति की कानूनी जांच कराती हैं. और एक रिपोर्ट तेयार करवाती हैं. और यह रिपोर्ट आपको आपके बैंक से मांगनी जरुरी हैं. तो अभी तक आपने आपके HOME LOAN की लीगल रिपोर्ट ली हैं या नहीं ? कमेन्ट करके जरुर बताईयेगा. यह फीस भी हर बैंक में अलग अलग होती हैं लेकिन अमूमन यह फीस 2000 से 5000 अथवा आपके LOAN AMOUNT का आधा फ़ीसदी तक हो सकती हैं.

HOME LOAN TECHNICAL CHARGES

HOME LOAN से जुड़ा अगला HOME LOAN HIDDEN CHARGES हैं - HOME LOAN TECHNICAL CHARGES. क्या आपको पता हैं जब भी आप HOME LOAN लेने जाते हैं तो बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आपकी PROPERTY की तकनिकी जांच कराती हैं और उसका चार्ज भी आपसे लेती हैं. लेकिन इस तकनिकी जांच यानी टेक्नीकल वेरिफिकेशन में आखिर होता क्या हैं ? आईये जानते हैं. टेक्नीकल वेरिफिकेशन HOME LOAN की सबसे महत्वपूर्ण जांच होती हैं और यह एक पेशेवर PROPERTY VALUER से कराई जाती हैं. इसमें आपकी सम्पत्ति का आइडेटीफिकेशन, आपकी PROPERTY की कीमत का आंकलन और साथ ही साथ सम्पत्ति से जुड़े रिस्क की जांच की जाती हैं. HOME LOAN TECHNICAL CHARGES अमूमन 2000-5000 रूपये तक होते हैं. और इस जांच के बाद VALUER एक रिपोर्ट बैंक को सौपता हैं जिसके आधार पर आपका HOME LOAN स्वीकृत होता हैं. इसके अलावा बैंक चल रहे HOME LOAN पर हर साल आपकी सम्पत्ति वेल्यु की जाँच के लिए टेक्नीकल वेरिफिकेशन कराती हैं. और और इसपर लगने वाला खर्च भी आपके HOME LOAN में जोड़ दिया जाता हैं. क्या आपको यह बात पहले से पता थी. शायद नहीं. क्योकि लगभग सभी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनिया इस तरह के CHARGES आपको कभी बताती थी ही नहीं हैं. 

HOME LOAN INSURANCE

तो चलिए अगले HOME LOAN HIDDEN CHARGES पे चलते हैं जो हैं. HOME LOAN INSURANCE HOME LOAN लेते समय सबसे बड़ा खर्चा होता हैं HOME LOAN INSURANCE का. लेकिन क्या आपको पता हैं यह क्यों किया जाता हैं और इसका खर्च कितना होता हैं ? और यह लेना भी चाहिये या नहीं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की HOME LOAN INSURANCE आपके LOAN को कवर करने के लिए किया जाता हैं और यह परिवार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सदस्य को इंशोर करता हैं. चल रहे HOME LOAN के बिच यदि परिवार के इस सदस्य की म्रत्यु हो जाती हैं तो बैंक आपके HOME LOAN का बचा हुआ AMOUNT इसी बीमे से कवर करती हैं. खर्च की बात करें तो यह आपके द्वारा लिए जा रहे LOAN AMOUNT का 3 से 5 फ़ीसदी तक हो सकता हैं. अपने LOAN की सुरक्षा और परिवार के कमाई करने वाले सदस्य की म्रत्यु हो जाने के बाद, HOME LOAN का बोझ परिवार के अन्य सदस्यों पर ना आयें इसके लिए HOME LOAN INSURANCE जरुर करवाना चाहिये. क्या आपने HOME LOAN बिमा करवाया हैं ? कमेन्ट में हाँ या ना का जवाब जरुर दें.

HOME LOAN PROCESSING FEES AND HIDDEN CHARGES 2025 - तो ये थी HOME LOAN के खर्चो या फीस से जुडी जानकारी के साथ ही साथ HOME LOAN के सभी HOME LOAN HIDDEN CHARGES की जानकारी. उम्मीद हैं आपको जानकारी पसंद आयी होगी. और अगर हाँ. तो इस पोस्ट को एक लाइक और ब्लॉग को फ़ॉलो को हिट जरुर करें. मैं पिछले 14 सालो से HOME LOAN सेक्टर में काम कर रहा हूँ और आज मेरा मिशन हैं की देश के हर नागरिक तक HOME LOAN से जुडी सही जानकारी पहुचती रहे. ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार भी HOME LOAN की ऐसी जानकारी चाहता हैं तो उनसे यह पोस्ट शेयर करके आप उनकी मदद कर सकते हैं और मेरे इस मिशन से जुड़ सकते हैं. पोस्ट पूरा पढने के लिए. ज्यादा से ज्यादा कमेन्ट और शेयर करने के लिए. पोस्ट को लाइक और ब्लॉग को फ़ॉलो करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.--

निचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़े :

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम  recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.  अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना  होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि  loan recovery officer  को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती है...

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ?

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?  KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं. क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY KREDITBEE DOCUMENTS KREDITBEE PROCESS KREDITBEE INTEREST RATE तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA एसबीआई लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको STATE BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की स्टेट बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और SBI LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं.  SBI LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK का OFFICIAL PARTNER होता हैं. STATE BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम SBI के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें SBI से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा हैं और लोन डीएसए ए...

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE -  आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .  FINANCE COMPANY में JOB और SCOP  किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना...

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको HDFC BANK से जुड़कर HOME LOAN का काम शुरू करना हैं और एक HOME LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की एचडीएफसी बैंकिंग होम लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप HOME LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और HDFC HOME LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. HDFC HOME LOAN DSA KYA HOTA HAIN HOME LOAN DSA या HOME LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं. HDFC BANK अपने HOME LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर होम लोन डीएसए या HOME LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक होम लोन डीएसए का काम HDFC के लिए संभावित HOME LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें HDFC से H...

AVIOM INDIA SE HOME LOAN KAISE LE

एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी एविओम इंडिया होम लोन  से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी -  स्वागत हैं आपका होम लोन से जुडी पोस्ट नम्बर 21 में, जिसका टाइटल हैं - एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम AVIOM INDIA HOUSING FINANCE होम लोन की जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस टोपिक से जुडी सभी बातो को आपको बताने के कोशिश करेंगे. HOUSING LOAN से जुडी इस जानकारी में आप निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में डिटेल्स में जान पायेंगे. 1.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी. 2.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट की विशेषताएं. 3.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN से किन किन कामो के लिए HOME LOAN ले सकते हैं ? 4.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE से HOME LOAN ब्याज की जानकारी. 5.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN चार्जेस की जानकारी. 6.  AVIOM I...

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BANK OF INDIA LOAN DSA

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की बीओआई बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और BOI BANK LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. BOI BANK LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं.  BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम BOI BANK के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें BOI BANK से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक ...

लोन डीएसए कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE

LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE - आज के समय में हम जब भी LOAN लेने जाते हैं तो एक व्यक्ति हमारी मदद करता हैं वो हैं एक LOAN AGENT या एक LOAN DSA | क्या आप जानते हैं ये LOAN DSA KYA HOTA HAIN ? और ये लोगो की LOAN दिलाने में मदद क्यों करता हैं ? LOAN दिलाने में इस LOAN DSA को क्या फायदा होता हैं और अगर आपको एक LOAN DSA बनना हैं तो आपको क्या करना चाहिये ? तो अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिये | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको न केवल LOAN DSA KI JANKARI देंगे बल्कि आप एक  ऑनलाइन लोन डीएसए | HOW TO BECOME A LOAN DSA LOAN DSA KAISE BAN SAKTE HAIN ?  आपको LOAN DSA REGISTRATION कहा करना चाहिये ?  और अगर आप एक LOAN DSA बनते हैं तो आप कितना कमाते हैं ?  इन सभी बातो की जानकारी देने वाले हैं तो बिना देर किये आज की POST शुरू करते हैं | LOAN DSA JOB IN INDIA आज FINANCE INDUSTRY लगातार ग्रोथ कर रही हैं और इस INDUSTRY में करियर की सबसे ज्यादा संभावना हैं - LOAN और क्रेडिट के फिल्ड...

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन होम लोन इन ग्रामपंचायत : बहुत से लोग इस ब्लॉग पर अक्सर पूछते हैं की यदि कोई गाँव में रहता हैं तो क्या ग्रामपंचायत में होम लोन मिलता हैं ? इसके अलावा कई लोग होम लोन ग्रामपंचायत की इंक्वायरी करते हए भी मिलते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ख़ास पोस्ट लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आपके लिए एक ख़ास बैंक की ख़ास रूरल होम फाइनेंस स्कीम से आपको अवगत कराया जाएगा और साथ ही ग्राम पंचायत होम लोन से जुडी जानकारी आपको दी जाएगी. लेकिन इससे पहले हमारा अनुरोध हैं की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़िए, क्योकि पूरा न पढने पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाएगी. होम लोन इन ग्रामपंचायत    से जुडी एक एक जानकारी आपके काम की हैं इसलिए हर पॉइंट को गंभीरता से पढ़े. ग्राम पंचायत से होम लोन किस बैंक से लें जैसा की हमने बताया कई लोग पूछते हैं की ग्रामपंचायत में होम लोन किस बैंक से लिया जाए. तो आपकी जानकारी और आज की पोस्ट के अनुरूप आज हम बताने जा रहे. एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक रूरल होम फाइनेंस प्रोडक्ट के बारे में, जी हां आज हम इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं...

लोन ग्यारंटी देने के प्रभाव | LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI

LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |  हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?  तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |  INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं...