KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?
KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में
- KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY
- KREDITBEE DOCUMENTS
- KREDITBEE PROCESS
- KREDITBEE INTEREST RATE
तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़े.
ABOUT KREDITBEE | क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में
KREDITBEE : एक ऐसी मोबाइल लोन एप हैं जो आपको मिनीटो में 1000 से लेकर 3 लाख तक का लोन ऑफर करती हैं. इसके कई सारे ख़ास फीचर भी हैं जिसकी बाद आज की इस पोस्ट में करने वाले हैं. तो आईये चलते हैं आज की तत्काल लोन एप - KREDITBEE के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
KREDITBEE FEATURES | क्रेडिटबी पर्सनल लोन की विशेषताएं
- KREDITBEE की पहली ख़ासियत या विशेषता - यहाँ से आप आसानी से 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन की दूसरी विशेषता - यहाँ पर पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन होता हैं.
- KREDITBEE की तीसरी ख़ासियत - यहाँ से लोन लेना पूरी तरह से पेपरलेस हैं और आप सिर्फ कुछ डाक्यूमेंट्स के आधार पर लोन ले सकते हैं.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन की चौथी विशेषता - आसान और तत्काल लोन इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं.
- KREDITBEE की पांचवीं विशेषता - सुविधाजनक ब्याज भी इसकी खासियतो का हिस्सा हैं.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन की छटी और आखरी विशेषता - सिर्फ 15 मिनिट में लोन इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं.
KREDITBEE ELIGIBILITY | क्रेडिटबी पर्सनल लोन योग्यता
KREDITBEE SE TATKAL LOAN लेने की ELIGIBILITY यानी योग्यता की बात की जाएँ तो :
- KREDITBEE से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 45 साल के बिच होना आवश्यक.
- KREDITBEE का ब्याज आपकी प्रोफाइल पर आधारित हैं और साथ ही यह आपके सिबिल पर भी वेरी करता हैं.
- यदि आप नोकरी करते हैं या व्यापार आप यहाँ से लोन ले सकते हैं. तथा आपकी मासिक आय कम से कम 8000 होना आवश्यक हैं.
- आपको यदि यहाँ से लोन लेना हैं तो KREDITBEE CREDIT SCORE 680+ होना जरुरी हैं.
KREDITBEE DOCUMENTS | क्रेडिटबी पर्सनल लोन दस्तावेज
KREDITBEE एप से MONEY LOAN APP लेने के लिए आपको निम् उल्लेखित दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी.
क्रेडिटबी पर्सनल लोन से MONEY LOAN APP लेने के लिए आपका आधार कार्ड मुख्य दस्तावेज हैं.
- KREDITBEE INSTANT PERSONAL LOAN ONLINE लेने के लिए आधार कार्ड के साथ हि साथ आपका पेनकार्ड भी मुख्य डाक्यूमेंट्स होगा.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन से PERSONAL LOAN APPS लेने के लिए यदि आपके पास आय के दस्तावेज मौजूद हैं तो आपको तेजी से लोन मिलना तय हैं.
- KREDITBEE से INSTANT CASH LOAN IN 1 HOUR लेने के लिए आपके निवास का प्रमाणपत्र भी बहुत जरुरी हैं जैसे बिजली का बिल.
- क्रेडिटबी पर्सनल लोन से UNSECURED BUSINESS LOANS लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरुरी हैं.
- KREDITBEE से BEST PERSONAL LOAN APP लेने के लिए KREDITBEE से लोन लेने में आपकी योग्यता अनुसार अन्य दस्तावेज भी लग सकते हैं.
==>> APPLY ONLINE KREDITBEE LOAN <<==
इन्हें भी पढ़े :
KREDITBEE PROCESS | क्रेडिटबी पर्सनल लोन प्रक्रिया
- सबसे पहले => KREDITBEE LOAN APPLY LINK पर क्लिक करें. और बहुत से SMALL CASH LOANS एप विकल्पों में से KREDITBEE APP के विकल्प को चुने.
- इसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- ध्यान रखे क्रेडिटबी पर्सनल लोन से LOWEST PERSONAL LOAN INTEREST RATE लेने के लिए आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं जो आपके आधार और बैंक से लिंक हो.
- इसके बाद KREDITBEE के START JOURNEY NOW पर क्लिक करें.
- ऊपर की प्रक्रिया के दौरान आप सीधे गूगल प्ले स्टोर के ओफिशल क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर पहुचेंगे अब KREDITBEE APP DOWNLOAD करें.
- KREDITBEE डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ परमिशन मांगती हैं जिसे आप परमिट कर सकते हैं.
- अब फिर से वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो शुरू में किया था. अपने मोबाइल नंबर को क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP द्वारा भेजे गए OTP नंबर से वेरीफाई करें.
- अब आपको KREDITBEE APP द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न INSTANT LOANS FOR BAD CREDIT एप की स्क्रीन दिखेगी.
- यहाँ से आपके सुविधा अनुसार BEST PERSONAL LOAN APP का चुनाव करें. इस चुनाव के बाद मांगी गयी सभी वक्तिगत जानकारी सही सही रूप में KREDITBEE APP पर रजिस्टर करें और साथ ही सभी प्रोफेशनल जानकारी भी पूर्ण रूप से क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर रजिस्टर करके PROCEED पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद KREDITBEE APP आपको आपकी जानकारी के हिसाब से MONEY LOAN APP की स्वीकृति के बारे में बतायेगा.
- अगर आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP के इस स्वीकृत लोन से संतुष्ट हैं तो अब आपको बैंक स्टेटमेंट यहाँ वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करना होगा. आपकी सहायता के लिए यहाँ क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP ने एक लिस्ट दे रखी हैं आप इनमे से बैंक का चुनाव कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको KREDITBEE APP पर बैंक वेरिफिकेशन पूरा करना होता हैं इसी के साथ KREDITBEE APP पर अपने इनकम डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होते हैं.
- जब क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर आपके बैंक और इनकम का वेरिफिकेशन पूरा हो जाता हैं तो आपको एक पूर्ण स्वीकृत ऋण राशि बतायी जाती हैं. यही KREDITBEE APP द्वारा दिया जाने वाला लोन हैं.
- अब आपको अगली स्क्रीन पर KREDITBEE APP पर आपके केव्हायसी वेरिफिकेशन करने होते हैं जिसके लिए आप आधार OTP और पेनकार्ड का उपयोग क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर कर सकते हैं.
- इसी के साथ आपको बैंक की डिटेल्स भी KREDITBEE APP पर देनी होती हैं ताकि आपका लोन उस खाते में ट्रांसफर किया जा सकें.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने मोबाइल से क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर सेल्फी(आपका फोटो) लेकर अपलोड करना होता हैं. यही पर आपको पेनकार्ड और आधार कार्ड के आगे पीछे के फोटो खेच कर KREDITBEE APP पर अपलोड करने होते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में समय लग सकता हैं और आपको कुछ समय के लिए DOCUMENTSARE UNDER REVIEW की स्क्रीन दिख सकती हैं.
- जब क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर आपकी सभी जानकारी,डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाती हैं. तो आप आपकी स्वीकृत ऋण राशि अपने बैंक खाते में पाने के लिए TRANSFER NOW पर क्लिक करेंगे. ऐसा करने के पर KREDITBEE APP आपसे लोन अमाउंट की अधिक जानकारी मांगेगा और आप उसे CONFIRM पर क्लिक करके सहमती देंगे.
- अब आपको आपके लोन के भुगतान यानि चुकौती के लिए एक E-MANDATE क्रेडिटबी पर्सनल लोन APP पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपसे कुछ चार्ज मांगा जा सकता हैं.
- जब यह सम्पूर्ण प्रोसेस पूरी हो जाती हैं तब आपको फिर से अपना मोबाइल नंबर अन्तर करना होगा और फिर से OTP के माध्यम से वेरीफाई कराना होगा इसके बाद आपके लोन की राशि KREDITBEE APP द्वारा आपके बैंक खाते में पहुचा दी जाती हैं.
- बैंक के प्रकार के हिसाब से KREDITBEE APP लोन राशि आने में थोडा समय लग सकता हैं.
KREDITBEE INTEREST RATE | क्रेडिटबी पर्सनल लोन ब्याज दर
जैसा की ऊपर हमने पहले भी बताया KREDITBEE APP पर आपको 1% मासिक अथवा 12% सालाना*** साथ ही आपकी प्रोफाइल,इनकम और सिबिल स्कोर पर भी आधारित तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं. यह ब्याज वर्तमान में निर्धारित और हमारे हिसाब से अनुमानित हैं इसमें बदलाव संभव हैं.
KREDITBEE PRECAUTIONS | क्रेडिटबी पर्सनल लोन की सावधानियां
यदि आप KREDITBEE INSTANT CASH LOAN IN 1 HOUR लें रहे हैं तो आपको कुछ सावधानिया रखना बेहद जरुरी हैं.
- पहली – इस पोस्ट में हमने KREDITBEE से सम्बंधित जो भी जानकारी दी हैं वो क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ओफिशल APP से ली हैं तो लोन लेने के पहले सभी जानकारिया एक बार फिर चेक कर लें.
- दूसरी KREDITBEE का ब्याज हमने यहाँ जो प्रदर्शित किया हैं वो आपकी प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और इनकम पर आधारित होता हैं. यानी की कम ज्यादा हो सकता हैं. तो क्रेडिटबी पर्सनल लोन से MONEY LOAN APP लेने के पहले इस ब्याज के बारे में पुख्ता तौर पर जानकारी लें.
- जब भी आप KREDITBEE APP डाउनलोड करेंगे तो यह एप आपसे कुछ परिमिशन मांगेगी तो सोच समझकर परमिशन दें. क्रेडिटबी पर्सनल लोन से तभी लोन लें जब बहुत जरुरी हो. क्योकि KREDITBEE से INSTANT PERSONAL LOAN ONLINE का ब्याज थोड़ा ज्यादा हैं.
- इस पोस्ट के माध्यम से हम KREDITBEE APP का प्रचार प्रसार नहीं करते. लोन लेना ना लेना आपका अधिकार हैं. सोच समझकर विवेकाधिकार का प्रयोग करें.