FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE
FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE - आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .
FINANCE COMPANY में JOB और SCOP
किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना कद बड़ा रही हैं तो कोई consumer finance को अपना लक्ष्य मानती हैं . कुल मिलाकार Finance JOB में अपार संभावना और स्कोप मौजूद हैं . एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में आने वाले समय में FINANCE FIELD तेजी से ग्रोथ करने वाली इंडस्ट्रीयों में से एक होगी और इस ग्रोथ का सीधा असर इस FIELD में JOB की संभावनाओ को बढ़ावा देगा .
FINANCE COMPANY में क्या JOB होती हैं
जैसा की हमने बताया की FINANCE FIELD एक बड़ी स्ट्रीम हैं उनमे कई वर्टिकल हैं जैसे हाउसिंग FINANCE ,पर्सनल FINANCE, माइक्रो FINANCE, कंज्यूमर FINANCE आदि और इन सभी वर्तिकल्स में अपने करियर को बनाने के लिए आपके पास बहुत से डिपार्टमेंट होते हैं इनमे से सेल्स,कलेक्शन,क्रेडिट ओपरेशन, अकाउंट और कई अन्य में आप अपने करियर को बना सकते हैं . बेसिकली लोन के मार्केट में आसान और तेज करियर की संभावना इन्ही FIELD में होती हैं .
FINANCE COMPANY JOB से रिलेटेड तीन मुख्य पोस्ट
FINANCE कम्पनियों में वैसे तो अनेक JOB पोस्ट उपलब्ध हैं लेकिन मुख्य धाराओं की लोन कम्पनियों में आसानी से JOB मिलने की संभावना आपको मुख्य रूप से सेल्स, कलेक्शन, क्रेडिट और ओपरेशन में मिल सकती हैं आएये एक एक करके इनपे थोड़ी बात करते हैं .
FINANCE COMPANY ME SALES JOB
सेल्स JOB में कौन कौन सी पोस्ट आती हैं .
FINANCE कम्पनियों में अगर आप JOB की तलाश में हैं तो आप किसी भी तरह की FINANCE कम्पनी में सेल्स JOB आसानी से पा सकते हैं . इन जॉब्स में आपको लोन के क्षेत्र में अपना कार्य करना होता हैं . और यह आसानी से मिलने वाली FINANCE कम्पनी जॉब्स होती हैं . सेल्स की इन जॉब्स में शुरवात लोन ओफ्फिसर या सेल्स एक्जीकेटिव के तौर पर करना होती हैं बाद में आप अपनी योग्यता और मेहनत के बूते आगे बढ़ते हैं . FINANCE COMPANY JOB ग्रोथ में आप सेल्स मेनेजर, ब्रांच मेनेजर, क्लस्टर मेनेजर या एरिया मेनेजर और आगे बड़ी पोस्ट पे पहुचते हैं . आज हम लोन ऑफिसर से लेकर कलस्टर और एरिया मेनेजर तक के कामो की जानकारी आपको देने जा रहे हैं .
FINANCE COMPANY SALES JOB में क्या काम करना होता हैं ?
FINANCE COMPANY में सेल्स की JOB की बात की जाएँ तो एक लोन ऑफिसर या सेल्स एक्जीकेटिव के तौर पर आपको मुख्य रूप से लोन का कार्य करना होता हैं इसमें आपको लोन से जुड़े ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराने का काम करना होता हैं . इसके बाद आपकी योग्यता के बेस पे आपको प्रमोशन और अन्य लाभ मिलते हैं और आप आगे बढ़ते हैं . इसके बाद आप लीडरशिप की पोस्ट पाते हैं जहा आपको एक सेल्स मेनेजर, ब्रांच मेनेजर और एरिया मेनेजर के के रूप में टीम को हंडल करना होता हैं .
FINANCE COMPANY SALSES JOB में कितनी सेलरी होती हैं ?
FINANCE COMPANY में सेल्स की JOB में सेलेरी की बात की जाएँ तो विभिन्न FIELD और कम्पनियों के हिसाब से सेलेरी का आंकलन अलग अलग होता हैं लेकिन यदि आप FINANCE FIELD में JOB की शुरवात करते हैं तो आप आसानी से 15 से 20 हजार मासिक वेतन पा सकते हैं इसके अलावा अन्य लाभ जैसे इंसेंटिव, बोनस, पीएफ आदि की सुवधाए भी आपको मिलती हैं .
FINANCE COMPANY ME JOB आवेदन कैसे करें ?
FINANCE COMPANY ME JOB पाने और इसके लिए आवेदन करने का सबसे आसान तरिका हैं आप विभिन्न FINANCE कम्पनियों की वेबसाईट के माध्यम से JOB एप्लीकेशन कर सकते हैं और यदि आपको इन कम्पनियों में JOB पाने में दिक्कते हैं तो आप हमारे JOB पोर्टल जो विशेष रूप से FINANCE JOB के लिए बना हैं वहा आवेदन कर सकते हैं . इस आवेदन की डायरेक्ट लिंक हमने यही दी हैं . आप एक छोटा सा आवेदन जमा करके JOB पा सकते हैं .