LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI
कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |
- हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?
तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |
INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं |
- CIBIL एक CREDIT RATING AGENCY हैं और उन सभी ग्राहकों का LOAN से सम्बंधित डेटा MAINTAIN करती हैं जिन्होंने कभी न कभी कोई LOAN या CREDIT FACILITY ली हैं |
- इसी डेटा के आधार पर CIBIL आपका CREDIT SCORE तय करती हैं |
- लेकिन इसी के साथ यदि आपने किसी LOAN की GUARANTEE दी हैं तो CIBIL इसे भी अपने डेटा में UPDATE करती हैं |
- इस अपडेशन से आपके CIBIL SCORE पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव पड़ता हैं |
आईये अगले कुछ पॉइंट्स में जानने की कोशिश करते हैं की LOAN GUARANTEE देने से CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ता हैं ?
NON-FINANCIAL GUARANTOR
अगर आप एक NON-FINANCIAL GUARANTOR हैं और BANK ने आपको सिर्फ संपर्क करने के लिए GUARANTOR के रूप में उस LOAN में GUARANTOR के रूप में जोड़ा हैं, तो इसका कोई ख़ास असर आपके CIBIL पर नहीं पड़ता |
- लेकिन ध्यान आपके CIBIL में उस LOAN का REFLECTION जरुर होगा | लेकिन इसका मतलब ये नही की इसका कोई बुरा प्रभाव आपके CIBIL SCORE पर देखने को मिलेगा |
- इसी के साथ यदि LOAN लेने वाले ने LOAN का भुगतान समय पर नहीं किया या वह LOAN जमा करने में DEFAULT हो जाता हैं तो इन सभी बातो का UPDATE आपके CIBIL में होगा जरुर लेकिन उस LOAN को चुकाए जाने की जिम्मेदारी आपकी नहीं होगी | क्योकि आप एक NON-FINANCIAL GUARANTOR हैं |
FINANCIAL GUARANTOR
अब बात करते हैं यदि आप किसी LOAN के FINANCIAL GUARANTOR बनते हैं तो इसका क्या असर होगा ? तो ऐसी SITUATION में जब आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN दिलाने में अपनी GUARANTEE एक FINANCIAL GUARANTOR के रूप में देते हैं |
इसका आपके CIBIL पर असर और उस LOAN में आपकी जिम्मेदारी दोनों ही बढ़ जाती हैं | तो आईये एक एक करके जानने की कोशिश करते हैं की एक FINANCIAL GUARANTOR की क्या क्या जिम्मेदारी हो सकती हैं और इस GUARANTEE का आपके CREDIT SCORE पर क्या क्या प्रभाव हो सकता हैं ?
GUARANTOR RESPONSIBILITY IN LOAN HINDI
FINANCIAL GUARANTEE का सबसे पहला असर पड़ता हैं आपकी जिम्मेदारियों पर YES |
- जहा एक और आपके CIBIL पर उस LOAN के भुगतान का सही और गलत असर पड़ता हैं |
- वही दूसरी और यदि आपका दोस्त या RELATIVE उस LOAN को नहीं चुकाता तो उस LOAN को चुकाने की जिम्मेदारी आपकी भी हो सकती हैं |
- और BANK आपको उस LOAN के भुगतान के लिए कह सकती हैं |
- क्योकि आप उस LOAN में एक FINANCIAL GUARANTOR हैं |
- इसके अलावा जब तक वह LOAN पूरी तरह से क्लोज नहीं हो जाता तब तक आपकी उस LOAN को चुकाने की जिम्मदारी बनी रहती हैं |
GUARANTOR LOAN ELIGIBILITY
FINANCIAL GUARANTEE का दुसरा असर पड़ता हैं LOAN लेने की ELIGIBILITY यानी क्षमता पर |
- यदि आप कोई नया LOAN अपने लिए लेने जाते हैं | तो पहले से चल रहे LOAN में GUARANTEE का असर न केवल आपकी LOAN लेने की क्षमता पर पड़ता हैं |
- बल्कि यदि उस LOAN के भुगतान में DEFAULT हुआ हैं तो नया LOAN मिलने में आपको मुश्किलें भी झेलना पड़ सकती हैं |
- एक और जहा पहले से चल रहे LOAN के कारण BANK आपको कम राशि का LOAN SANCTION करती हैं |
- वही GUARANTEE वाले LOAN में यदि DEFAULT हुआ हैं तो BANK आपका LOAN REJECT भी कर सकती हैं |
LOAN GUARANTOR CIBIL SCORE
FINANCIAL GUARANTEE का तीसरा और सबसे बड़ा असर पड़ता हैं आपके CREDIT SCORE पर |
- FINANCIAL GUARANTEE का आपकी BANK के प्रति FINANCIAL जवाबदारी और LOAN लेने की आपकी क्षमता से भी कही अधिक प्रभाव पड़ता हैं आपके CREDIT SCORE पर |
- यदि LOAN लेने वाला कोई भी EMI अनियमित रूप से जमा करता हैं तो उसका सीधा असर आपके CREDIT SCORE पर दिखने लगता हैं |
- धीरे धीरे आपका CREDIT SCORE कम होने लगता हैं |
- इतना ही नहीं यदि LOAN लेने वाला उस LOAN को पूरी तरह से नहीं चुकाता और BANK उसे DEFAULTER घोषित करते हैं तो आपका भी CIBIL SCORE पूरी तरह से चोपट होने की संभावना बनी रहती हैं |
- इस खराब CIBIL के करण आपको नया LOAN लेने के लिए बहुत से पापड़ बेलने पड़ सकते हैं |
इसलिए आपको किसी की LOAN GUARANTEE देते समय FINANCIAL GUARANTOR बनने से हमेशा बचना चाहिये |
तो ये थी LOAN GUARANTEE के आपके CIBIL SCORE पर असर के साथ साथ आपकी FINANCIAL जवाबदारियो के असर की जानकारी | उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हैं तो PLEASE इस पोस्ट को एक LIKE जरुर करें | क्योकि आपके एक LIKE से हमें ऐसी ही और ज्यादा जानकारी वाली विदियो लाने का मोटिवेशन मिलता हैं | इसके अलावा यदि आपके किसी दोस्त या RELATIVE को भी ऐसी ही जानकारी की जरुरत हैं तो उनसे ये पोस्ट शेयर करके आप उनकी मदद कर सकत हैं |
LOAN GUARANTEE को लेकर आपके मन में कोई सवाल हैं तो इस पोस्ट के निचे कमेंट्स बॉक्स में LOAN GUARANTOR लिखकर आप अपना सवाल पूछ सकते हैं | अपने कमेंट्स में LOAN GUARANTOR जरुर लिखिए ताकि आपके सवाल का हम जल्द से जल्द जवाब दे सकें | आखरी में एक बार फिर से आप सभी लोगो से एक रिक्वेस्ट हैं की अभी तक भी आपने हमारे BLOG को FOLLOW नहीं किया हैं तो PLEASE इस BLOG को FOLLOW जरुर करें |