फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY
फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.
- अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि loan recovery officer को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती हैं इसकी भी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
यह भी पढ़े : FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE
loan recovery officer फाइनेंस कंपनी का वो एम्प्लोयी होता हैं जो लोन के खराब कस्टमर या यु कहें तो वो कस्टमर जो लोन की किश्तों का भुगतान करने में आनाकानी करते हैं उनसे लोन की वसूली का काम करता हैं. हालंकि ये वसूली या रिकवरी पूरी तरह से लीगल वे में होती हैं न की गुंडागर्दी से, क्योकि सभी कम्पनियों में एक कलेक्शन पालिसी होती और उसी के अंतर्गत रिकवरी ऑफिसर को काम करना होता हैं. इस पालिसी में किसी कस्टमर से अभद्रता न करना, कस्टमर के घर विजिट का टाइम, कितनी किश्ते ड्यू होने के बाद कस्टमर से फोलोअप लेना आदि नियम होते हैं . इस पालिसी की वजह से loan recovery officer ki job जहा और आसान हो जाती हैं तो दूसरी और इसकी कई चुनोतिया भी होती हैं. हालांकि इन चुनोतियो के बारे में आर्टिकल में हम आगे बात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले हम रिकवरी ऑफिसर क्या होता हैं ? इसकी जानकारी लेते हैं?
loan recovery officer क्या होता है.
जैसा की मैंने आपको बताया रिकवरी ऑफिसर फाइनेंस कम्पनियों के बैड लोन की रिकवरी करने वाला एप्लोयी होता हैं. और रिकवरी ऑफिसर किसी भी फाइनेंस कंपनी में एक अहम् रोल निभाता हैं. ज्यादातर कम्पनियों में रिकवरी ऑफिसर को कलेक्शन ऑफिसर कहा जाता हैं. रिकवरी ऑफिसर की जॉब दो तरह से होती हैं एक हैं ऑफ-रोल और एक हैं ऑन-रोल. ऑन-रोल जॉब में आपको फाइनेंस कंपनी सीधे तौर पर हायर करती हैं और उन सब सुविधाओं का लाभ देती है जो कंपनी लॉ के अनुसार एक एम्प्लोयी को मिलना चाहिये. हालंकि ये सुविधाए सभी कम्पनियों में अलग अलग हो सकती हैं. रिकवरी या कलेक्शन ऑफिसर क्या होता हैं इस जानकारी से कही ज्यादा जरुरी जानकारी हैं की आखर एक रिकवरी ऑफिसर या कलेक्शन ऑफिसर के काम क्या क्या होते हैं. तो अगले पॉइंट में इसी पे बात करते हैं.
loan recovery officer के काम क्या क्या हैं?
एक रीकवरी ऑफिसर या कलेक्शन ऑफिसर का सबसे प्राथमिक काम हैं कस्टमर से लोन की ईएमआई को समय पर कलेक्ट करना. लेकिन सिर्फ इतना ही काम कलेक्शन ऑफिसर के पास नहीं होता बल्कि इसके अलावा भी बहुत से काम होते हैं जो एक रिकवरी ऑफिसर को करने होते हैं. जैसे कस्टमर से लगातार किश्तों का फोलोअप लेना. उनके घर की विजिट करके किश्तों की राशि कलेक्ट करना. समय समय पर अच्छे और खराब कस्टमर की रिपोर्ट अपने सीनियर्स को देना.
इसके अलावा कई कम्पनियों में कलेक्शन डिपार्टमेंट से नयी कस्टमर के घर की भी विजिट कराई जाती हैं ताकि वो अपना फीडबेक उस कस्टमर के बारे में दे सकें. इन कामो के साथ ही साथ कई कम्पनियों में कलेक्शन ऑफिसर को लीगल के कुछ कामो में भी सहयोग देना होता हैं. हालंकि ये कम कम्पनियों में हैं और और लीगल नोटिस,लीगल कार्यवाही की प्रोसेस का ध्यान ये सभी काम हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों में ज्यादा होते हैं. लेकिन ज्यादातर फाइनेंस कम्पनियों में इन तरह के कामो के लिए एक लीगल टीम गठित होती हैं जो इस प्रकार के कामो को देखती हैं. तो ये तो थी एक कलेक्शन ऑफिसर के कामो की बात अब जानकारी लेते हैं की यदि आपको रिकवरी ऑफिसर या कलेक्शन ऑफिसर बनना हैं तो आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिये?
loan recovery officer बनने के लिए क्वालिफिकेशन जरुरत होती हैं.
अलग अलग फाइनेंस कम्पनियों में रिकवरी ऑफिसर या कलेक्शन ऑफिसर बनने के लिए अलग अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती हैं. जहा एक और बड़ी फाइनेंस कम्पनीयो में पढ़ाई के रूप में आपका ग्रेजुएट होना जरुरी होने के साथ ही साथ आपके पास रिकवरी का अनुभव भी होना जरुरी हैं तो वही छोटी कम्पनियों में 12 या अंडर ग्रेजुएट को भी मौका मिल जाता हैं इसी के साथ किसी ख़ास एक्सपीरियंस की जरुरत भी नहीं होती लेकिन ऐसी कंपनी में आपकी जॉब लगना पूरी तरह से इंटरव्यू पर निर्भर करता हैं. एक कलेक्शन ऑफिसर के रूप में आप कैसे बात करते हैं.
आप स्थिति को कैसे संभालेंगे और साथ ही साथ आप इस पोस्ट के लिए कितने परफेक्ट हैं ये इंटरव्यू में ही निर्धारित होता हैं. तो यहाँ मेरा आपको सजेशन हैं की यदि आप एक फ्रेशर हैं और आप इस फिल्ड में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको नयी फाइनेंस कंपनी के साथ करना चाहिये क्योकि जहा एक और आपको इन तरह की कम्पनियों में आसानी से जॉब मिलने की संभावनाए बढ़ जाती हैं वही आपको इन कम्पनियों में कलेक्शन और रीकवरी से जुडी बेसिक चीजे जल्द से जल्द सिखने और समझने को मिलती हैं. तो जब आप एक कलेक्शन ऑफिसर के कामो को जान लेते हैं और ये भी पता कर लेते हैं की loan recovery officer ki job के लिए क्या क्वालिफिकेशन की जरुरत होती हैं तो अब आपको जानने की जरुरत हैं की इस पोस्ट पर आपको कितनी सेलेरी और अन्य सुविधाए मिलेगी तो ये जानकारी हम अगले पॉइंट में आपको देने जा रहें हैं.
loan recovery officer को कितनी सेलेरी मितली हैं?
वैसे तो रीकवरी या कलेक्शन ऑफिसर को कितनी सेलेरी मिलेगी ये निर्धारण पूरी तरह से फाइनेंस कंपनी और क्वालिफिकेशन पे होता हैं. इसके अलावा बड़े और छोटे शहरों के हिसाब से भी सेलेरी का ग्राफ अलग अलग हो सकता हैं. इसी के साथ रिकवरी ऑफिसर की कितनी सेलेरी होगी इसका अधिक निर्धारण इंटरव्यू में भी तय किया जता हैं. लेकन लेकिन इन सबके बावजूद अनुमानित रूप से एक रिकवरी ऑफिसर या कलेक्शन ऑफिसर को कम से कम 12 से 15 हजार के बिच सेलेरी मिल जाती हैं.. कही कही कंपनी के हिसाब से ये इस अमाउंट से ज्यादा भी हो सकती हैं. एक loan recovery officer को सेलेरी के अलावा भी कई तरह की सुविधाए मिलती हैं जो मेने आपको पहले बताया जैसे PF,मेडिक्लेम आदि, लेकिन इससे कही ज्यादा उसे अच्छा काम करने के एवज में एक मोटी रकम इंसेंटिव या बोनस के रूप में भी मिलती हैं. रिकवरी ऑफिसर के काम,कवालिफिकेशन और सेलेरी के बाद बारी आती हैं की कोई भी व्यक्ति इस तरह की जॉब कैसे सर्च करें तो इसके लिए अगले पॉइंट पे चलते हैं.
Loan recovery officer ki job कैसे सर्च करें
यदि आप फाइनेंस कंपनी की रीकवरी फिल्ड में पहले से जॉब करते हैं तो अपने सीनियर्स और सह-कर्मियों के रिफरेन्स के माध्यम से जॉब पाने से बेहतर तरिका आपके पास नहीं हो सकता. लेकिन आप एक फ्रेशर हैं तो आपको जॉब पाने के लिए थोड़ी मशक्कत करना पड़ सकती हैं. आपको सबसे पहले उन कम्पनियों की वेबसाईट पर जाना होगा जो एक फाइनेंस कंपनी हैं और जहा loan recovery officer की पोस्ट के लिए वेकेंसी हैं. इसके अलावा जॉब पाने के लिए हम भी आपकी मदद करने की कोशश करेंगे. और इसी कोशिश में हमने इस आर्टिकल के डिस्क्रिप्शन में एक जॉब अप्लाय करने की लिंक दी हैं आप वहा जाकर अपना रीजुमे या सीव्ही अपलोड कर सकते हैं. आपकी प्रोफाइल के हिसाब से यदि कोई सूटेबल जॉब आपके लिए होगी तो हम आपके सीवि को सीधे उस कंपनी तक पहुचा के आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे.