KHARAB CREDIT SCORE KAISE SUDHAR SAKTE HAIN - आज हर तरह का LOAN मौजूद हैं. लेकिन इस बढ़ते हुए LOAN की उपलब्धता के बिच सबसे महत्वपूर्ण हैं CREDIT SCORE. आज CREDIT SCORE का महत्व बहुत ज्यादा हैं.
आज LOAN की हर शर्त
जैसे उसका ब्याज दर,उसका अमाउंट, लोन की सिक्युरिटी आदि सभी आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. ये आपका ACCHA CREDIT SCORE ही हैं जो निर्धारित करता हैं की आपको LOAN मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कितना ब्याज दर आपको देना पड़ेगा.
यदि आपका KHARAB CREDIT SCORE हैं तो हो सकता हैं आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़े या ये भी हो सकता हैं की आपको लोन न मिले. असल में कहा जाए तो लोन मिलने से लेकर उसकी सभी शर्ते आपके ACCHE CREDIT SCOR पर निर्भर करती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की CREDIT SCORE 300 से लेकर 900 के बिच होता हैं तीन अंको के इस स्कोर में
जिनका 750 पॉइंट से स्कोर ज्यादा होता हैं वो
अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता हैं और जिनका इससे कम होता हैं उनका खराब क्रेडिट स्कोर माना जाता हैं.
अच्छे क्रेडिट स्कोर और खराब क्रेडिट स्कोर के बिच उतना ही बुनियादी अंतर होता हैं जितना इन दोनों
शब्दों यानी अच्छे और बुरे में होता हैं. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर जहा आपको आसानी से लोन उपलब्ध करा सकता हैं वही खराब क्रेडिट स्कोर के चलते आपको लोन मिलने में समस्या आ सकती हैं तो ऐसे टिप्स जिससे आप आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत बनाए रख सकते हैं.
यह भी पढ़े –
यह भी पढ़े –
सिबिल स्कोर की महत्वपूर्ण
क्रेडिट रिपोर्ट में क्लोज्ड, सेटल्ड और राईटऑफ़ फ्लेग क्या हैं
क्रेडिट
रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे
फिक्स इनकम ऑब्लिगेशन
खराब क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं
- हर व्यक्ति के अपने अपने महीने के फिक्स खर्चे होते हैं जिनसे वो घर चलता
हैं, और लोन आपकी इनकम में से खर्चे घटा के बचने वाली आय पर निर्धारित होता हैं.
इन फिक्स खर्चो को लोन लेने के लिए 50% माना जता हैं. इसको आसानी से समझा जाए तो
यदि आपकी इनकम 20 हजार रूपये हैं तो आप केवल 10 हजार तक की
ही ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर सुधार करने के लिए ध्यान रखे की कभी भी अपने फिक्स इनकम के ऑब्लिगेशन को घटाकर जितनी अमाउंट बनती हैं उससे ज्यादा की ईएमआई न बनवाये. इससे आपको आर्थिक स्थिति के संतुलन में परेशानी आएगी और आपकी लोन की ईएमआई मिस होगी और इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा.
भुगतान की तारीख
खराब क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए हमेशा याद रखे की आपके जो भी लोन चल रहे हैं या जो भी क्रेडिट कार्ड के भुगतान आप करते हैं उनकी भुगतान तारीख आपको हमेशा याद होना चाहिये और
साथ ही उन तारीख पर आपको कभी भी लोन ईएमआई का या क्रेडिट कार्ड के बिल्स का भुगतान चूकना नहीं चाहिये.
अगर आप हमेशा या बार बार भुगतान की तारीखों पर
किश्तों या बिलों का भुगतान नहीं करते तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता चला जाता हैं. निश्चित मानिए की धीरे
धीरे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरने लगेगा संभव
हैं की 8 महीनो से लगाकर 1 साल में आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार हो जाएगा.
लोन का सेटलमेंट
आपके क्रेडिट स्कोर में सभी बातो का उल्लेख होता हैं
मसलन आपने कितने लोन लिए हैं उन लोन का आपने कैसे भुगतान किया हैं साथ ही इस बात का भी उल्लेख होता हैं की
आपने किसी लोन को पूरी तरीके से बंद किया हैं या उसका सेटलमेंट किया हैं. ऐसे में यदि आपने पिछले कुछ लोन का
सिर्फ सेटलमेंट किया हैं तो नया लोन मिलने में आपको समस्या आ सकती हैं क्योकि लोन सेटलमेंट
को बैंक या वित्तीय कंपनी ठीक नहीं मानती हैं.
इसलिए आप यदि किसी लोन को बंद करना चाह रहे हैं तो उसके सम्पूर्ण बकाया को ख़त्म करे न की लोन सेटलमेंट करके उस लोन को ख़त्म किया जाये. क्योकि सेटलमेंट किये गए लोन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में सेटलमेंट फ्लेग ही करेगा वो क्लोज स्टेट्स में नहीं होगा. तो अगर आप कोई लोन बंद करना चाह रहे हैं तो उसे पूरी तरह से बंद करे बजाये सेटलमेंट करने के इससे आपके क्रेडिट स्कोर को सुधारने में सहायता मिलेगी.
क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों का ध्यान
बहुत से लोगो की मेरे पास क्वेरी आती हैं की कोई लोन हमने नहीं लिया फिर भी वो हमारी क्रेडिट रिपोर्ट में दिख रहा हैं और उस लोन के अनियमित खराब हो गया हैं. इसे रिपोर्ट में वेरिएशन कहा जता हैं. इसलिए आपको चाहिये की आप समय समय पे अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहे और किसी प्रकार की गलती पायी जाने पर उसका क्रेडिट ब्यूरो को सिबिल डिस्प्यूट भेजे. अगर अनचाहे लोन की वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो रहा हैं तो याद रखे एक बार क्रेडिट स्कोर के खराब हो जाने पर उसमे सुधार कर पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता हैं.क्रेडिट लिमिट का उपयोग
खराब क्रेडिट स्कोर का सबसे बड़ा कारण हैं की असंतुलित तरीके से क्रेडिट कार्ड लिमिट का उपयोग किया जाना. आप
महीने में अपनी लिमिट का सिर्फ 40% तक का उपयोग करते
हैं तो ये आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा होता हैं.
उदाहरण के लिए समझे की अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10000 रूपये हैं और आप
4000 रूपये से ज्यादा हर महीने यूज करते हैं तो ये खराब क्रेडिट स्कोर का संकेत हैं इससे आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता चला जाएगा इसलिए इस आदत को जल्द से जल्द
सुधारे और अपने क्रेडिट कार्ड के खर्चो को संतुलित करे.
जीरो क्रेडिट हिस्ट्री
कई लोगो ने पहले कभी भी लोन नहीं लिया होता हैं ऐसे में उन लोगो की
धारणा होती हैं की उनको आसानी से लोन मिल सकता हैं लेकिन
यहाँ ध्यान रखे यदि आपका जीरो क्रेडिट स्कोर हैं तो आपको लोन मिलने में समस्या आसक्ति हैं.
जीरो क्रेडिट स्कोर या मायनस क्रेडिट स्कोर का मतलब ये हैं की बैंक इस असमंजस में हैं की आपको लोन देना सही हैं या नहीं. तो ऐसे में तभी लोन संभव होता हैं जब आपकी आय का स्थायी सोर्स मौझुद हो इसके अलावा यदि लोन सिक्योर हैं तो भी आपको लोन मिलने के चांसेस हो सकते हैं.
तो ध्यान रखे कोशिश करे की आपका कोई लोन या क्रेडिट कार्ड हमेशा चलता रहे भले ही आप उसका सिमित उपयोग करते हो लेकिन
ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता हैं.
क्रेडिट लिमिट इनक्रीज
कई बार देखने में आता हैं की लोग बार बार अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को इनक्रीज करते रहते हैं इससे उनके क्रेडिट कार्ड के संचालन की अनियमितता देखने को मिलती हैं. आप किसी
महीने क्रेडिट ड्यू का भुगतान न कर पाए और ऐसा करने पे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाये.
लोन आवेदन करते समय
किसी भी तरह का लोन आवेदन करते समय अपना क्रेडिट स्कोर चेक जरुर करे ताकि आपको ये ध्यान रहे की आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं या आपका क्रेडिट स्कोर खराब हैं.
अच्छे क्रेडिट स्कोर की मदद से आप बैंक से कम ब्याज दर, सिक्युरिटी आदि मुद्दों के साथ ही साथ प्रोसेस शुल्क में रियायत पा सकते हैं.
तो दोस्तों ये थी जानकारी खराब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारे से सम्बंधित. यदि आपका भी क्रेडिट स्कोर बिगड़ा हुआ हैं. तो आप इस जानकारी की मदद से और इन टिप्स को फोलो करके अपने बिगड़े क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं.
दोस्तों हो सकता हैं आपके किसी रिश्तेदार का भी सिबिल या क्रेडिट स्कोर बिगड़ा हुआ हो तो इन टिप्स को उन्हें व्हाट्सएप करके शेयर कर
दीजिये जिनसे उनके भी क्रेडिट स्कोर इम्प्रूवमेंट के चांस बढ़ जाये.
इसके अलावा यदि खराब क्रेडिट स्कोर को सुधारने को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो
हमें कमेंट्स करे.