पुराना LOAN चुका देने के बाद भी LOAN क्यों नहीं मिलता
पुराना LOAN चुका देने
के बाद भी LOAN क्यों नहीं मिलता – लगभग सभी को ये पूर्ण
जानकारी हैं की यदि CREDIT SCORE KHARAB होने के कारण कोई भी बैंक लोन नहीं देती और यदि KHARAB CREDIT SCORE भी हैं तो कुछ गिने चुने प्रायवेट
संस्थान लोन तो दे देते हैं लेकिन आपसे ब्याज बहुत ज्यादा वसूलते हैं.
तो इस स्थिति में क्या करना होता हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल सकती हैं साथ ही CREDIT SCORE KAISE SUDHARE उसकी भी जानकारी आपको हो जायेगी.
कई केसों में देखने में आया हैं की पुराना लोन अथवा क्रेडिट कार्ड का बकाया पेमेंट करने वाला यह सोचता रहता हैं की किसी और बेंक या वित्तीय संस्थानों को उसके डिफाल्ट की जानकारी नहीं होगी किन्तु असलियत यह हैं की कोई भी बैंक या कोई भी फाइनेंस कंपनी आपके पुराने लोन अथवा कोई भी CREDIT HISTORY को आसानी से देख सकती हैं.
उदहारण के लिए समझे की आपने किसी लोन या क्रेडिट कार्ड का रीपेमेंट 6 माह तक नहीं भुगतान किया या और उसके बाद आपने एक साथ बकाया राशी भर के स्टेटमेंट कर लिया या एक साथ जमा कर दिया अब अगर बैंक अथवा कम्पनी ने आपकी सिबिल /हाईमार्क जेसी एजेंसी को आपके भुगतान का अपडेशन नहीं किया तो निश्चित आपको नए LOAN लेने में परेशानी का सामना करना पड सकता हैं.
LOAN SETTLEMENT किया लेकिन अब LOAN नहीं मिलता
LOAN APPLICATION करने के बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी CREDIT REPORT देखते हैं. आपने पूर्व के लोन किस हिसाब से भुगतान किया हैं.पेमेंट का भुगतान किस प्रकार किया गया हैं. आपने गलत तरीके से भुगतान किया हैं या प्रतेक माह की भुगतान तारीख के बाद आपने अपनी ईएमआई भरी हैं या 1-2 अथवा अधिक महीने लेट पेमेंट किया हैं तो बेंक या कम्पनी इस एप्लीकेशन को जोखिम मानती हैं और नया लोन देने में कतराती हैं.यह भी पढ़े –
सिबिल स्कोर के बारे में सबकुछ
खराब क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं
क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं
यदि कोई नया लोन लेना हो तो अपना CREDIT SCORE SUDHARNE के लिए कुछ तरीको को अपनाया जा सकता हैं. इसके लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, या एंडोमेंट पॉलिसी को गिरवी रख कर लोन लीजिए. डिफाल्टर के लिए लोन के ये विकल्प हमेशा खुले रहते हैं. इससे क्रेडिट स्कोर में काफी तेजी से सुधार होगा.किन्तु आपका DEFAULT LOAN का REPAYMENT हिस्ट्री उसी प्रकार रहेगी जिस प्रकार आपने उसे भुगतान किया हैं. किन्तु नए लोन के नियमित भुगतान को देखकर आपको आसानी से लोन मिलने की संभावना होती हैं.
CREDIT SCORE SUDHARNE ME KITNA TIME LAGEGA
CREDIT SCORE SUDHARNE ME KITNA TIME LAGEGA ? ये एक बड़ा सवाल हैं साधारण रूप से दो
या तीन साल लगते हैं. इसके बाद ही आप
बैंकों से आसानी से लोन ले सकेंगे. अचानक से क्रेडिट स्कोर में
सुधार लाने का कोइ रास्ता नहीं है. यदि डिफाल्ट नहीं
किया फिर भी KHARAB CREDIT SCORE HAI तो.
इस पोस्ट से जुड़े अन्य आर्टिकल :-
कई बार ऐसा भी होता
हैं की आपने तो नियमित भुगतान किया हैं किन्तु कम्पनी की त्रुटीवश आपका CREDIT SCORE KHARAB HO GAYA . अथवा किसी और द्वारा लिया गया लोन आपके REPORT स्कोर में बता रहा हैं जो की
खराब हैं.
हलाकि इसकी संभावना कम होती हैं फिर भी यदि इस प्रकार की समस्या से आपका
पाला पड़ा हैं तो आप सीधे लोन प्रदाता कम्पनी को इसमें सुधारने की
शिकायत करे अथवा CREDIT संस्था के माध्यम से विवाद दायर करे जिसे CIBIL DISPUTE कहा जाता हैं.