क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे
क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे – लखनऊ निवासी नीरज ने कुछ दिनों पूर्व होम लोन के लिए एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में होम लोन एप्लाय किया था. लेकिन उनकी लोन एप्लीकेशन ये कह के रिजेक्ट कर दी गयी की उनका क्रेडिट स्कोर कम हैं. जब सिबिल की वेबसाईट से विस्तृत क्रेडिट की रिपोर्ट मंगवाया तो उन्हें पता चला की उनका क्रेडिट स्कोर पिछले कई महीनो से खराब चल रहा हैं. ऐसा इसलिए क्योकि उनकी रिपोर्ट में क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) था. इसका मतलब ये हैं की उन्होंने जो लोन नहीं लिया था वो लोन उसमे न केवल रिफ्लेक्ट हो रहा हैं बल्कि उसके Irregular पेमेंट का असर नीरज के क्रेडिट स्कोर पर भी लगातार पड रहा हैं.
क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे -आप जानते हैं नीरज की क्रेडिट रिपोर्ट में जो क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) आया हैं वो किसी के भी क्रेडिट स्कोर में आ सकता हैं. बहुत इंपोर्टेंट हैं की टाइम टाइम पर अपना स्कोर जांच करते रहना. ताकि न केवल आप समय रहते क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) को सही कर सके बल्कि बेहतर बना सके. आज हम ऐसे ही कुछ क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) के बारे में आपसे बात करने वाले हैं जिनको आपको ध्यान में रखना जरुरी हैं. यदि आपने इन क्रेडिट स्कोर के महत्वपूर्ण पॉइंट को ध्यान में नहीं रखा तो आपका भी हाल नीरज जैसा हो सकता हैं.
क्रेडिट रिपोर्ट में गलत व्यक्तिगत जानकारी
क्रेडिट रिपोर्ट में कई बार आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, आपका पता, या डाक्यूमेंट्स नंबर गलती से दुसरे किसी व्यक्ति का इंटर होने के कारण क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) आ सकता हैं. क्रेडिट रिपोर्ट की इन व्यक्तिगत जानकारी सम्बन्धी त्रुटी भले ही आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर न डालती हो लेकिन इन क्रेडिट रिपोर्ट वेरिएशन के कारण कई बार बैंक या फाइनेंस कंपनी आपका लोन रिजेक्ट कर सकती हैं.क्रेडिट रिपोर्ट में किश्तों के पेमेंट का गलत इतिहास
क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे - खराब क्रेडिट स्कोर का सबसे बड़ा कारण होता हैं चल रहे लोन की किश्तों का गलत तरीके से या देरी से पेमेंट, ये तेजी से आपके क्रेडिट को पूअर करता हैं और आपके क्रेडिट स्कोर को स्पीड से घटाता हैं. अगर आप ये सोचते हैं की ये सिर्फ आपने लिए लोन के समबन्ध में होता हैं तो आप गलत हैं ये तब भी हो सकता हैं जब लोन देने वाली बैंक या फाइनेंस कंपनी किसी और की पेमेंट हिस्ट्री को गलत तरीके से क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के पास पहुचाता हैं. मतलब के किसी और ने लोन लिया हैं और सामान्य व्यक्तिगत त्रुटियों के चलते वो आपके क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज होता चला जा रहा हैं. कई बार ये आपके लिए गए लोन के सम्बन्ध में भी हो सकता हैं जब आप रेगुलर किश्तों का पेमेंट कर रहे होते हैं फिर भी बैंक या फाइनेंस कंपनी की गलती से क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को इसकी देरी से सुचना मिलती हैं जिसके कारण आपकी किश्तों का अपडेशन लेट होता हैं. अगर आप इस बात से निश्चिन्त हैं हैं की बैंक या फाइनेंस कंपनी में जो नियमित किश्तों का पेमेंट चल रहा हैं वो क्रेडिट रिपोर्ट में सही अपडेट हो रहां हैं तो आपको इसके क्रोस वेरिफिकेशन के लिए टाइम टाइम पर क्रेडिट रिपोर्ट देखना आवश्यक हैं.यह भी पढ़े –
क्रेडिट रिपोर्ट में गलत पहचान
कई मामलो में देखने में आता हैं की आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दुसरे व्यक्ति का लोन अकाउंट अथवा क्रेडिट कार्ड अकाउंट दिखाई देने लगता हैं. यह एक प्रमुख गलती हैं जो बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा की जा सकती हैं या कई बार एक ही नंबर के दो अलग अलग पहचान पत्रों के कारण भी इस क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) का आना लाजमी हैं. कई बार सेम टाइप के नाम, एड्रेस, एक तरह के लोन अकाउंट, पेन नंबर, परिचय पत्र आदि के कारण क्रेडिट रेटिंग एजेंसी भी आपकी रिपोर्ट में संशय में आजाती हैं और वो लोन अकाउंट दोनों जगह लिंक कर दिया जाता हैं. यदि ऐसी समस्या का सामना आपको भी करना पडा हैं या भवष्य में पडेगा तो आपको इसकी सुचना तुरंत सम्बंधित बैंक या फाइनेंस कंपनी को लिखित तौर पर देना आवश्यक हैं साथ ही इसके लिए आप सिबिल डिस्प्यूट भी एप्लाय कर सकते हैं.एक ही क्रेडिट रिपोर्ट में लोन की विभिन्न एंट्री
इस प्रकार क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) तब आना संभव होता हैं जब एक चल रहे लोन को उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से दूसरी फाइनेंस कंपनी या लोन में शिफ्ट करते हैं इसे लोन ट्रांसफर कहा जाता हैं. इस प्रक्रिया में पुराना बैंक या फाइनेंस कंपनी आपके बकाया पेमेंट को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी में रिपोर्ट या अपडेट करना भूल जाती हैं जिस कारण एक ही लोन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दो बार शो होता हैं. इसका खराब असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता हैं क्योकि आपकी एक ही लोन की देनदार बढ़ी हुई क्रेडिट रिपोर्ट में दिखती हैं जिससे क्रेडिट एजेंसी को लगता हैं की आपकी लोन लायबिलिटी अधिक हैं जिससे आपके खराब क्रेडिट स्कोर के चांस बढ़ जाते हैं.लोन के रीपेमेंट भुगतान को क्रेडिट रिपोर्ट में देरी से अपडेट किया जाना
कई मामलो में लोन के रीपेमेंट की किश्तों का भुगतान, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान, नए लोन लेने का अपडेशन अथवा बढ़ी हुई क्रेडिट कार्ड लिमिट का अपडेशन बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में देरी से किया जाता हैं जिसके चलते आपके क्रेडिट स्कोर के बेलेंस में असंतुलन पैदा होता हैं इस कारण से आपका क्रेडिट स्कोर लो होता जाता हैं. इसलिए आपको समय समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना जरुई हैं की इन समस्त चीजो को बैंक या फाइनेंस कंपनी सही तरीके से क्रेडिट एजेंसी में अपडेट कर रही हैं या नहीं.यह भी पढ़े –
क्रेडिट रिपोर्ट में धोखाधड़ी पूर्ण लेनदेन
आज क्रेडिट स्कोर / क्रेडिट रिपोर्ट का अधिक महत्व हैं लेकिन आपको पता होना चाहिये की क्रेडिट स्कोर आपके प्रत्येक लिए गए लोन, कार्ड, पेमेंट को मिलाकर होता हैं. इसलिए जब भी आप क्रेडिट रिपोर्ट देखे तो आपको बारीकी से हर लोन या क्रेडिट कार्ड डिटेल जो क्रेडिट रिपोर्ट में दर्शित हैं को जांचना चाहिये की उक्त सभी लोन आपके ही हैं. क्योकि आज आज टेक्नीकल युग में लोन और फाइनेंस की धोखाधड़ी करना भी कोई बड़ी बात नहीं रही हैं. इसलिए अगर आपको अपनि क्रेडिट रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड या भुगतान दिखाई देता हैं जो आपके द्वारा या आपका नहीं हैं तो इसकी तुरंत बैंक, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को करना चाहिये.क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को कैसे सुधारे - तो ये थे कुछ ऐसे क्रेडिट रिपोर्ट एरर (चुक) जो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में आ सकते हैं और आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह से ख़राब कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर को लेकर या किसी भी तरह के लोन या फाइनेंस को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमें पूछ सकते हैं. हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद.