टर्म लोन की जानकारी | टर्म लोन की 5 महत्वपूर्ण जानकारी
टर्म लोन किन उपयोगो के लिए लिया जाता हैं
टर्म लोन की जानकारी में सबसे पहले इसके इनके उपयोग की जानकारी आपके पास होना जरुरी हैं. तो टर्म लोन आप किसी कमर्शियल लेंड को लेने, बिजनेस से जुडी मशीनों और ओजारो को खरीदने या व्यवसायीक वाहनों को खरीदने के साथ ही साथ किसी निर्माण में होने वाले खर्चो के लिए भी इस तरह का लोन ले सकते हैं. टर्म लोन की मदद से आप अपने बिजनेस को तेजी से ग्रो कर सकते हैं.टर्म लोन की अवधि
टर्म लोन की अवधि के विषय में यहाँ आपको ये बात ध्यान रखना चाहिये की इस तरह के लोन शोर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए दिए जा सकते हैं. शोर्ट टर्म में आप इसे कम से कम 5 वर्ष तक चुका सकते हैं वही लॉन्ग टर्म में आप इसे 10 से 15 वर्षो तक भी जमा कर सकते हैं. लम्बी अवधि के टर्म लोन सामन्यत: जो प्रोडक्ट निर्माण से जुडी इंडस्ट्री तथा व्यापार से जुड़े उपक्रमों को दिए जाते हैं.बैंक टर्म लोन कैसे देती हैं
आपके मन में ये सवाल आ सकता हैं की बैंक टर्म लोन कैसे देती हैं, तो यहाँ ध्यान रखे की टर्म लोन देने के पूर्व बैंक समस्त वेरिफिकेशन करती हैं जैसे आपके बिजनेस से जुड़े प्रोजेक्ट का प्रकार उसका वेल्युवेशन आदि इसी के साथ बैंक उन समस्त टेक्निकलीटी को भी ध्यान में रखती हैं जो आपके बिजनेस से जुडी होती हैं. सारे वेरिफिकेशन और चेकिंग के बाद ही टर्म लोन सेंशन किया जाता हैं.टर्म लोन पर ब्याज दर क्या होती हैं
टर्म लोन पर इंटरेस्ट की बात की जाए तो यह विभिन्न आधारों पर तय होती हैं जैसे बिजनेस प्रोजेक्ट कितना जोखिमयुक्त हैं, लोन का अमाउंट कितना ज्यादा या कम हैं और लोन का टर्म कितने समय का हैं इसके अलावा टर्म लोन लेने वाले बिजनेस उपक्रम का क्रेडिट इतिहास कैसा हैं आदि, बैंक के अपने नियम के तहत भी इसके ब्याज का निर्धारण होता हैं.इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस के लिए टर्म लोन
आखरी बात आपको ध्यान रखना चाहिये की टर्म लोन इम्पोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस के लिए भी लिया जा सकता हैं बैंक भारतीय मुद्रा को विदेशी मुद्रा पर भी टर्म लोन स्वीकृत करती हैं लेकिन यह आपके बिजनेस मॉडल और बैंक के टर्म लोन के नियमो के अधीन होता हैं.
उम्मीद
हैं आपको टर्म लोन की जानकारी समझ आयी
होगी, आप इस जानकारी की मदद से टर्म लोन को बेहतर
तरीके से समझ सकते हैं. लेकिन ध्यान रखे इस तरह के लोन आवेदन करने के पूर्व टर्म
लोन की जानकारी आपको एक बार स्थानीय बैंक से भी ले लेना आवश्यक हैं और अपने बिजनेस
से जुड़े दस्तावेजो को बैंक को दिखाकर ही टर्म लोन लेने की तेयारी करना चाहिये.