सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PERSONAL LOAN INFORMATION IN HINDI

PERSONAL LOAN INFORMATION IN HINDI

PERSONAL LOAN INFORMATION IN HINDI – आपकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने अथवा जीवन में आई FINANCIAL PROBLEMS को हल करने के लिए लिया जाने वाला LOAN PERSONAL LOAN कहलाता हैं. 
  • BANK या FINANCE COMPANY से इस तरह का LOAN लिया जा सकता हैं. PERSONAL LOAN LENE KE LIYE आपको किसी प्रकार की उपयोग की जानकारी BANK को नहीं देना होती हैं. वही आप PERSONAL LOAN AMOUNT को अपनी आवश्यकता के अनुरूप उपयोग कर सकते हैं.
  • आज हम इस पोस्ट में PERSONAL LOAN KI JANKARI पर बात करने वाले हैं और इससे जुडी सभी INFORMATION को समझने की कोशिश करेंगे.
  • साथ ही बहुत सी बातो को भी जानेंगे जैसे PERSONAL LOAN KYA HAIN ? 
  • इसमें लगने वाले PERSONAL LOAN DOCUMENTS के साथ ही साथ आप जान सकेंगे की आसानी से PERSONAL LOAN KAISE MILTA HAIN
अगर आपको इन सभी जानकारी को जानना हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को आखरी तक पढ़े. क्योकि आप आधी अधूरी जानकारी पढ़कर इसे अच्छी तरह से न समझ पायेंगे और यदि आप इसे न समझ पाए तो हो सकता हैं आपको पर्सनल लोन लेने में प्रोब्लम हो. इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़े.

PERSONAL LOAN KYA HAIN ?

सबसे पहले आपको जानना होगा आखिर PERSONAL LOAN KYA HAIN ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे PERSONAL LOAN वह LOAN हैं जो आपकी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लिया जाता हैं. यह दो तरह की केटेगेरी में बाटा गया हैं |
  • एक हैं सिक्योर पर्सनल लोन अर्थात असुरक्षित पर्सनल लोन तथा अनसिक्योर पर्सनल लोन. 
  • इन दो तरह से मिलने वाले LOAN KI PROCESS समय भी अन्य LOAN की तुलना में कम होता हैं, आप इसे कम से कम 1 घंटे में और अधिक से अधिक 48 घंटो में प्राप्त कर सकते हैं.
BANK या FINANCE COMPANY से आप अपनी आवश्यकता बता कर इस तरह का लोन ले सकते हैं. लेकिन आपको विस्तार से समझना जरुरी हैं की BANK/NBFC किन किन कामो के लिए PERSONAL LOAN उपलब्ध कराती हैं. 
इस जानकारी को आप अगले पॉइंट में अच्छे से समझ सकते हैं. साथ ही SECURED PERSONAL LOAN और UNSECURED PERSONAL LOAN को भी आगले दो पॉइंट में समझने का प्रयास करेंगे.

SECURED PERSONAL LOAN KYA HOTA HAIN 

जब BANK या NBFC बड़े हुए LOAN AMOUNT या LOAN लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल या उसकी INCOME के आधार पर LOAN लेने से पहले उसे उस लोन के एवज में कुछ सम्पत्ति बंधक रखने को कहे तो ऐसे लोन को SECURED PERSONAL LOAN की श्रेणी में रखा जाता हैं. 
  • बंधक रखी जाने वाली सम्पत्ति कुछ भी हो सकती हैं. मसलन घर,दूकान के पेपर, बांड,शेयर,सोना आदि, इसके अलावा ये BANK/NBFC पर भी निर्भर करता हैं की वे इस तरह के लोन के लिए बंधक रखी जाने वाली सम्पत्ति का निर्धारण करे और कस्टमर को बताये की आप इस सम्पत्ति को बंधक रखकर यह LOAN ले सकते हैं.
  • विशेषकर बड़े LOAN जहा PERSONAL LOAN AMOUNT सामान्यत अधिक होता हैं वहा किसी सम्पत्ति को बंधक रखने की आवश्यकता होती हैं. 
  • इसके अलावा यदि BANK YA NBFC को LOAN लेने वाले की INCOME कम लगती हैं अथवा उसकी PROFILE से BANK संतुष्ट नहीं होता हैं तो भी BANK बंधक रखने के लिए किसी सम्पत्ति की डिमांड कर सकता हैं. 
इसे इस बंधक रखी जाने वाली सम्पत्ति को COLLATERAL कहा जाता हैं.  

UNSECURED PERSONAL LOAN KYA HOTA HAIN ?

भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं UNSECURED PERSONAL LOAN. इस तरह के LOAN को FINANCIAL भाषा में COLLATERAL FREE PERSONAL LOANS कहां जाता हैं. जहा एक और SECURED PERSONAL LOANS को लेने के लिए किसी सम्पत्ति के बंधक रखने की आवश्यकता होती हैं वही UNSCURED PERSONAL LOAN को लेने में ऐसी किसी बंधक की आवश्यकता नहीं होती. 
  • आप आसान प्रक्रिया और और अपनी INCOME ELIGIBILITY के आधार पर इस तरह का LOAN ले सकते हैं. 
  • यह पूर्णत: आपकी PROFILE पर निर्भर करता हैं की आपको कितना LOAN AMOUNT UNSECURED PERSONAL LOAN के अंतर्गत मिल सकता हैं.
यह भी पढ़े –
फेस्टिवल सीजन में पर्सनल लोन लेने से पहले इन तरीकों को अपनाए
होम इम्प्रूवमेंट लोन की सम्पूर्ण जानकारी

PERSONAL LOAN KYO MIL SAKTA HAIN ? 

PERSONAL LOAN किसी भी व्यक्तिगत कामो के लिए मिल सकता हैं लेकिन यहाँ आपको ध्यान रखना होगा की BANK किसी भी अवैधानिक कामो के लिए LOAN नहीं देते. व्यकतिगत कामो को श्रेणी में पर्सनल काम जैसे शादी,मेडिकल इमरजेंसी,कोई महँगी वस्तु या गेजेट्स खरीदना, गाडी खरीदना,यात्रा,घर में सुधार या नाविनिकरण आदि कामो के लिए PERSONAL LOAN लिया जा सकता हैं. वैसे तो BANK PERSONAL LOAN के उपयोग के सम्बन्ध में आपसे किसी भी प्रकार का PROOF नहीं मांगते लेकिन ध्यान रखे वे ऐसा कर सकते हैं. और आपको ये ध्यान रखना होगा की BANK सिर्फ वेध कामो के लिए ही PERSONAL LOAN PASS करते हैं.

PERSONAL LOAN DOCUMENTS LIST 

इस तरह के लोन लेते समय PERSONAL LOAN KE LIYE KYA DOCUMENT CAHIYE इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं तो आपको बता दे की PERSONAL LOAN लेने के लिए दो प्रकार के दस्तावेजो की जरुरत होती हैं. एक हैं केव्हायसी डाक्यूमेंट्स और दुसरे हैं इनकम डाक्यूमेंट्स. विशेष परिस्थिति में बैंक या वित्तीय फाइनेंस कंपनिया आपसे बंधक रखे जाने वाली सम्पत्ति से सम्बंधित दस्तावेज अर्थात कोलेट्रल डाक्यूमेंट्स की मांग भी सकते हैं.

PERSONAL LOAN KYC DOCUMENT 

इन तरह के DOCUMENTS में आपके आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड,पेनकार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्रायविंग लायसेन्स आदि जरुरत होती हैं वही एड्रेस प्रूफ में आपके घर का बिजली का बिल,टेलीफोन का बिल आदि की आवश्यकता होती हैं. इन दस्तावेजो के अलावा आपको बैंक या वित्तीय फाइनेंस कम्पनी को 6 माह या 1 साल की बैंक पासबुक का अपडेट स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराना होता हैं.

PERSONAL LOAN INCOME DOCUMENTS 

जब LOAN की राशि बड़ी हो और BANK के नियमो के अंतर्गत उतने अमाउंट के LOAN को लेने के लिए आपको अपनी INCOME से सम्बंधित DOCUMENT को देने की भी जरुरत हैं तो आपको यहाँ INCOME DOCUMENTS भी देने होते हैं. 
PERSONAL LOAN INCOME DOCUMENTS आपके व्यवसाय के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं. 
  • जैसे यदि आप जॉब करते हैं तो आपको अपनी सेलेरी स्लिप, फॉर्म नंबर 16, तथा बैंक सेलेरी अकाउंट भी पर्सनल लोन लेने के लिए देना होगा. 
  • वही आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आपको इनकम टेक्स रीटर्न, बैंक का करंट अकाउंट आदि की कॉपी बैंक को पर्सनल लोन उपलब्ध कराने के लिए देनी पड़ सकती हैं. 
हालांकि कि ये DOCUMENTS बड़े हुए LOAN AMOUNT तथा BANK KE NIYAM के अंतर्गत मांगे जाते हैं. इसके उलट यदि आपको कम LOAN चाहिये तो आप BINA INCOME PROOF KE LOAN ले सकते हैं. आने वाले पोस्ट में इस ब्लॉग पर आपको BINA INCOME PROOF KE LOAN KAISE LE ? इसकी एक विस्तृत पोस्ट मिलेगी यदि आप इस तरह के पोस्ट को पढने के इच्छुक हैं तो आपको इस ब्लॉग को सबस्क्राइब कर लेना चाहिये.

PERSONAL LOAN COLLATERAL DOCUMENTS 

जैसा की पहले बताया गया की SECURED LOAN ME COLLATERAL DOCUMENT LOAN के AMOUNT और पूरी तरह से BANK पर निर्भर करते हैं लेकिन फिर भी आपकी यहाँ JANKARI के लिए बता दे की कोलेट्रल के रूप में BANK आपसे सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की डिमांड कर सकती हैं.  

PERSONAL LOAN LENE KE LIYE CREDIT SCORE KITNA HONA CHAIYE

एक ACCHA CREDIT SCORE न केवल आपको ASANI SE LOAN दिला सकता हैं बल्कि इसके बहुत से दुसरे फायेदे भी हैं जैसे ब्याज में राहत, कम प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आदि. चुकी PERSONAL LOAN ज्यादातर UNSECURED LOAN के रूप में लिया जाता हैं तो इसके लिए आपका CREDIT SCORE 650 से ऊपर होना जरुरी हैं इससे कम की दशा में आपका CREDIT SCORE KHARAB माना जाता हैं और KHARAB CREDIT SCORE PAR LOAN लेना थोड़ा मुश्किल होता हैं.  
यह भी पढ़े –
कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें
लोन सेटलमेंट करके कही आप लोन डिफाल्टर तो नहीं बन गए

PERSONAL LOAN KITNA MIL SAKTA HAIN ?

PERSONAL LOAN KITNA MILEGA ? यह सवाल हर उस व्यक्ति के दिमाग में आता हैं जो इस तरह का लोन लेने की सोच रहा हैं.लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की यह पूरी तरह से आपकी आय पर निर्भर करता हैं. और आप जितनी किश्त भरने की क्षमता रखते हैं उतना ही LOAN मिलना संभव होता हैं. BANK आपकी आय को देखते हुए आपकी इनकम का 40% से लेकर 50% तक की किश्त क्षमता का LOAN AMOUNT आपको LOAN के रूप में दे सकती हैं. 
  • उदहारण के लिए समझिये की यदि आपकी आय 20000/- हैं तो आप 50% के हिसाब से 10000/- तक की किश्त भरने की क्षमता रखते हैं बैंक इसे देखते हुए लोन उपलब्ध करा सकते हैं. LOAN कितना मिल सकता हैं ये LOAN के ब्याज, टेन्योर, आदि पर भी निर्भर करता हैं. लेकिन इनकम की तुलना में किश्त भुगतान की क्षमता LOAN AMOUNT को मापने का प्राथमिक आकलन होता हैं.

PERSONAL LOAN KAISE MILTA HAIN 

PERSONAL LOAN MILNE KI PROCESS की बात की जाए तो सबसे पहले आपको बताये गए दस्तावेजो के साथ किसी BANK/NBFC में PERSONAL LOAN आवेदन फॉर्म के साथ में PERSONAL LOAN APPLICATION करना होती हैं. उसके बाद बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपकी बतायी गयी जानकारी और दस्तावेजो का सत्यापन करती हैं इसकी के साथ वह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट का भी आंकलन करती हैं. 
  • यहाँ एक बात ध्यान रखे की यदि आपकी दी हुई जानकारी में कोई भी असत्यता पायी जाती हैं तो आपको PERSONAL LOAN REJECT कर दिया जाता हैं. 
  • इसी तरह यदि आपकीCREDIT REPORT में पहले से कोई ऐसा LOAN प्रदर्शित हो रहा हैं जिस LOANमें आप LOAN DEFAULTER हैं अथवा उस LOAN को अनियमित रूप से जमा कर रहे हैं तो भी आपको LOAN मिलने में परेशानी आ सकती हैं क्योकि सामान्यत: CREDIT SCORE को KHARAB CREDIT SCORE कहा जाता हैं और KHARAB CREDIT SCORE PAR LOAN BANK लगभग नहीं देती हैं. 
  • हालांकि कुछ FINTECKH यानी मोबाइल एप्लीकेशन बेस कंपनीयों के माध्यम से आप अपने KHARAB CREDIT SCORE PE LOAN ले सकते हैं. 
  • आपकी जानकारी,दस्तावेज और क्रेडिट स्कोर की जांच के बाद बैंक या FINANCE COMPANY SE PERSONAL LOAN कुछ कंडीशंस के साथ SANCTION करती हैं. इसके बाद आपको बैंक द्वारा बताये कुछ अन्य दस्तावेजो के साथ PERSONAL LOAN AGREEMENT साइन करना होता हैं.
  • आपको इस सेंशन कंडीशन और LOAN AGREEMENT में बहुत सी बातो का ध्यान रखना जरुरी होता हैं जिसकी बाते हम आगे करेंगे. LOAN AGREEMENT साइन हो जाने के बाद आपकी लोन की राशि आपके बताये हुए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

PERSONAL LOAN PAR BYAJ KITNA LAGEGA ?

PERSONAL LOAN PROCESS समझने के बाद आपको ये जानना जरुरी हैं की PERSONAL LOAN PAR BYAJ KITNA LAGEGA . तो आपको जानना होगा की आम तौर पर PERSONAL LOAN KA BYAJ हर BANK और NON BANKING FINANCE COMPANY में अलग अलग होता हैं. 
  • लेकिन इसे आपकी प्रोफाइल और ACCHE CREDIT SCORE से भी जोड़कर देखा जाता हैं. सामान्य तौर पर प्रचलित ब्याज दर 11% से लेकर 14% तक हो सकती हैं लेकिन कही कही इससे भी ज्यादा ब्याज आपको PERSONAL LOAN पर चुकाना पड़ सकता हैं. 
  • ब्याज के सम्बन्ध में एक और बात ध्यान रखना होगी की PERSONAL LOAN दो तरह के ब्याज दर के आधार पर मिलता हैं एक हैं फिक्स रेट और दुसरा फ्लोटिंग रेट तो जब भी आप पर्सनल लोन लेने जाए तो आपको इन ब्याज दरो का ध्यान रखना जरुरी हैं. 
  • यदि आपको इन ब्याज दरो के बिच अंतर नहीं समझ आता तो आप हमें इस पोस्ट के निचे कमेंट्स कर सकते हैं यदि आपके ज्यादा कमेंट्स प्राप्त होते हैं तो हम इसपर एक विस्तृत पोस्ट लाने की कोशिश करेंगे.

PERSONAL LOAN PROCESSING FEES 

BANK और NBFC अपनी संस्थागत पालिसी के अंतर्गत इसका निर्धारण करते हैं और यह हर जगह अलग अलग होती हैं. लेकिन सामान्य तौर पर PERSONAL LOAN पर लगने वाली PROCESSING FEES यानी PERSONAL LOAN प्रक्रिया शुल्क .5% से लेकर 1% तक हो सकती हैं. जो की आपके मिलने वाले LOAN AMOUNT में से काट ली जाती हैं. इस प्रोसेसिंग शुल्क में स्टाम्प ड्यूटी और अन्य चार्जेस भी सम्मिलित होते हैं.

PERSONAL LOAN GUARANTOR

कभी कभी BANK आपकी प्रोफाइल को देखकर अथवा लोन अमाउंट को देखकर PERSONAL LOAN की अधिक सुरक्षा के लिए एक LOAN GUARANTOR KI MANG कर सकते हैं. सामान्य रूप से इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती हैं लेकी यदि सेंशन कंडीशन में इस तरह की डिमांड की जाती हैं तो आपको एक GUARANTOR अथवा जमानतदार BANK को उपलब्ध कराना होता हैं.

यह भी पढ़े –

PERSONAL LOAN KITNE TIME ME MILTA HAIN ?

PERSONAL LOAN चुकी कम और ज्यादा राशि के लिए स्वीकृत हो सकता हैं तो PERSONAL LOAN TENURE का निर्धारण भी इन्ही बातो पर होता हैं की PERSONAL LOAN कितने समय तक के लिए मिलता हैं. बैंक आपके किश्त चुकाने की क्षमता और लोन अमाउंट पर इस अवधि का निर्धारण करते हैं लेकिन आम तौर पर पर्सनल लोन अवधि कम से कम 6 माह हो सकती हैं वही अधिक से अधिक इस अवधि को 5 वर्ष या अधिक समय के लिए रखा जा सकता हैं. 

PERSONAL LOAN LENE ME KIN BATO KA DHYAN RAKHE 

इस तरह का LOAN लेते समय आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना जरुरी जिसकी विस्तृत जानकारी आपको निचे उल्लेखित पॉइंट में किल्यर हो सकती हैं.

PERSONAL LOAN SANCTION CONDITION

जब BANK LOAN PASS करती हैं तो वह बहुत सी सेंशन कंडीशंस के आधार पर आपका PERSONAL LOAN SANCTION करती हैं. तो आपको उन समस्त सेंशन कंडीशन को ध्यान से पढ़ना चाहिये और सभी बातो को ध्यान से समझना चाहिये. आपको यहाँ विशेषरूप से देखना चाहिये की बैंक या वित्तीय कम्पनी ने कही ऐसी कंडीशन को मार्क करके आपका लोन स्वीकृत तो नहीं किया जिन कंडीशन को आप पूरा नहीं कर सकते.

PERSONAL LOAN AGREEMENT

पर्सनल लोन प्रोसेस में सबसे अंतिम प्रक्रिया होती हैं PERSONAL LOAN AGREEMENT साइन करना. किसी भी तरह के लोन में इस लोन एग्रीमेंट का सबसे ज्यादा महत्व होता हैं इसमें सभी कानूनी शर्तो का उल्लेख होता हैं. जिसके आधार पर आपको PERSONAL LOAN EMI को जमा करना होता हैं. इतना ही नहीं आप कैसे पर्सनल लोन की किश्तों का भुगतान करेंगे. यदि आप पर्सनल लोन नहीं जमा कर पाए तो क्या होगा. और यदि आप लोन नहीं जमा करते तो डिफाल्टर कैसे निर्धारित किये जायेंगे और यदि आप LOAN DEFAULTER बनते हैं तो आप पर यानी PERSONAL LOAN DEFAULTER PAR KANUNI KARYVAHI की जायेगी इसका उल्लेख होता हैं. तो आपको इस लोन एग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ लेना चाहिये हालांकि यह पूरी तरह से इंग्लिश में होता हैं तो आपको यह समझ तो जरुर लेना चाहिये. हो सके तो इस लोन एग्रीमेंट की एक कॉपी भी अपने पास सुरक्षित रखनी चाहिये ताकि समय रहते आप इसका उपयोग कर सकें.

PERSONAL LOAN PROCESSING FEES 

जैसा की ऊपर बताया की PERSONAL LOAN लेने में आपको PERSONAL LOAN PROCESSING FEES का भुगतान करना होता हैं जो की आपके लोन में से डीडक्ट की जाती हैं. लेकिन कही कही यह प्रोसेसिंग फीस आपसे पहले चार्ज की जाती हैं हालांकि ऐसा बहुत ही कम संस्थानों में होता हैं. लेकिन यदि आप किसी फाइनेंस कम्पनी में पर्सनल लोन एप्लीकेशन कर रहे हैं तो किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस लोन होने से पहले भुगतान न करें. क्योकि आपके साथ जालसाजी होने के चांसेस होते हैं और यदि आपको किसी फाइनेंस कम्पनी में लोन होने से पहले प्रोसेसिंग फीस जमा करना भी पड़े तो पहले उस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले की कही वो फ्रोड फाइनेंस कम्पनी तो नहीं हैं.

PERSONAL LOAN INSURANCE

आपकी उम्र और लोन के रिस्क को देखते हुए बैंक और फाइनेंस कम्पनी पर्सनल लोन के साथ कवर इन्शोरेसं का प्रपोजल भी रख सकती हैं. लेकिन ये पूर्णत आप पर निर्भर करता हैं की आपको इस तरह का इंशोरेंस लेना हैं या नहीं.

PERSONAL LOAN HADDEN CHARGE

जहा एक और PERSONAL LOAN लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस आदि के चार्जेस देने पड़ते हैं वही लोन की किश्तों के शुरू हो जाने के बाद भी कई तरह के चार्जेस भुगतने पड़ सकते हैं. लेते समय इन पर्सनल लोन चार्जेस के बारे में ज्यादा बताया नहीं जाता और इन चार्जेस को पर्सनल लोन हिडन चार्जेस कहा जाता हैं. लेकिन आपको इन चार्जेस के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिये ताकि बाद में आप पर कोई आर्थिक दबाव न आये. इन चार्जेस में लोन ईएमआई बाउंसिंग चार्जेस, लेट पेमेंट पेनाल्टी, पार्ट पेमेंट, फुल पेमेंट, पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्जेस, चेक स्वेपिंग चार्जेस आदि शामिल होते हैं. इन चार्जेस के बारे में यदि आप विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट पर कमेंट्स कर सकते हैं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे और ऐसा हम करते भी हैं.

PERSONAL LOAN KAHA SE LE

वैसे तो यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट हैं तो आपको उसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिये क्योकि ये आसान और सरल होता हैं लेकिन इसके अलावा आप किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी में भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफ-लाइन दोनों तरीको से की जा सकती हैं. लेकिन आपको तुरंत लोन चाहिये तो आप फिनटेक कम्पनियों के माध्यम से भी तत्काल लोन ले सकते हैं. फिनटेक कम्पनिया अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से INSTANT PERSONAL LOAN OFFER करती हैं. इन एप्स से आप 1 दिन में PERSONAL LOAN ले सकते हैं.
यह भी पढ़े –

टर्म लोन की जानकारी 
फेस्टिवल सीजन में पर्सनल लोन लेने से पहलेइन तरीकों को अपनाए

PERSONAL LOAN APPLY KAISE KAREN 

जैसा की हमने बताया आप बैंक, वित्तीय संस्था या FINTECH COMPANY SE PERSONAL LOAN ले सकते हैं लेकिन सवाल ये हैं की PERSONAL LOAN APPLY KAISE KAREN. तो आपको बता दे की हर VBANK की भले ही PROCESS अलग अलग हो लेकिन PERSONAL LOAN KE LIYE APPLY KI PROCESS लगभग एक ही होती हैं. PERSONAL LOAN AAWEDAN के लिए आप इस पोस्ट में बताये गए दस्तावेजो के साथ किसी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या किसी PERSONAL LOAN APPS के माध्यम से LOAN APPLICATION कर सकते हैं. उसके बाद यदि आप इस लोन के लिए इलेजिबल होते हैं तो बैंक या फाइनेंस कम्पनी आपको आगे की प्रोसेस के लिए सूचित करती हैं. और इस प्रोसेस को फोलो करके आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

PERSONAL LOAN INFORMATION IN HINDI - तो ये थी PERSONAL LOAN KI JANKARI, हमने इस पोस्ट में PERSONAL LOAN से जुडी लगभग सभी जानकारियों और पॉइंट्स को उल्लेखित किया हैं लेकिन यदि कुछ जानकारी आपको न मिली हो या इस पोस्ट को पढने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप बिलकुल पूछ सकते हैं. हम आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं. इसके अलावा यदि आपको जानकारी पसंद आयी हैं तो दुसरे लोगो को भी इसे वहाट्सेप करके आप उन लोगो की मदद जरुर करे. हमारे साथ बने रहने दिल से शुक्रिया.

निचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़े :

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम  recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.  अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना  होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि  loan recovery officer  को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती है...

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ?

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?  KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं. क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY KREDITBEE DOCUMENTS KREDITBEE PROCESS KREDITBEE INTEREST RATE तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA एसबीआई लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको STATE BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की स्टेट बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और SBI LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं.  SBI LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK का OFFICIAL PARTNER होता हैं. STATE BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम SBI के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें SBI से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा हैं और लोन डीएसए ए...

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE -  आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .  FINANCE COMPANY में JOB और SCOP  किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना...

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको HDFC BANK से जुड़कर HOME LOAN का काम शुरू करना हैं और एक HOME LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की एचडीएफसी बैंकिंग होम लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप HOME LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और HDFC HOME LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. HDFC HOME LOAN DSA KYA HOTA HAIN HOME LOAN DSA या HOME LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं. HDFC BANK अपने HOME LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर होम लोन डीएसए या HOME LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक होम लोन डीएसए का काम HDFC के लिए संभावित HOME LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें HDFC से H...

AVIOM INDIA SE HOME LOAN KAISE LE

एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी एविओम इंडिया होम लोन  से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी -  स्वागत हैं आपका होम लोन से जुडी पोस्ट नम्बर 21 में, जिसका टाइटल हैं - एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम AVIOM INDIA HOUSING FINANCE होम लोन की जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस टोपिक से जुडी सभी बातो को आपको बताने के कोशिश करेंगे. HOUSING LOAN से जुडी इस जानकारी में आप निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में डिटेल्स में जान पायेंगे. 1.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी. 2.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट की विशेषताएं. 3.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN से किन किन कामो के लिए HOME LOAN ले सकते हैं ? 4.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE से HOME LOAN ब्याज की जानकारी. 5.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN चार्जेस की जानकारी. 6.  AVIOM I...

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BANK OF INDIA LOAN DSA

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की बीओआई बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और BOI BANK LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. BOI BANK LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं.  BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम BOI BANK के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें BOI BANK से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक ...

लोन डीएसए कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE

LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE - आज के समय में हम जब भी LOAN लेने जाते हैं तो एक व्यक्ति हमारी मदद करता हैं वो हैं एक LOAN AGENT या एक LOAN DSA | क्या आप जानते हैं ये LOAN DSA KYA HOTA HAIN ? और ये लोगो की LOAN दिलाने में मदद क्यों करता हैं ? LOAN दिलाने में इस LOAN DSA को क्या फायदा होता हैं और अगर आपको एक LOAN DSA बनना हैं तो आपको क्या करना चाहिये ? तो अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिये | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको न केवल LOAN DSA KI JANKARI देंगे बल्कि आप एक  ऑनलाइन लोन डीएसए | HOW TO BECOME A LOAN DSA LOAN DSA KAISE BAN SAKTE HAIN ?  आपको LOAN DSA REGISTRATION कहा करना चाहिये ?  और अगर आप एक LOAN DSA बनते हैं तो आप कितना कमाते हैं ?  इन सभी बातो की जानकारी देने वाले हैं तो बिना देर किये आज की POST शुरू करते हैं | LOAN DSA JOB IN INDIA आज FINANCE INDUSTRY लगातार ग्रोथ कर रही हैं और इस INDUSTRY में करियर की सबसे ज्यादा संभावना हैं - LOAN और क्रेडिट के फिल्ड...

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन होम लोन इन ग्रामपंचायत : बहुत से लोग इस ब्लॉग पर अक्सर पूछते हैं की यदि कोई गाँव में रहता हैं तो क्या ग्रामपंचायत में होम लोन मिलता हैं ? इसके अलावा कई लोग होम लोन ग्रामपंचायत की इंक्वायरी करते हए भी मिलते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ख़ास पोस्ट लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आपके लिए एक ख़ास बैंक की ख़ास रूरल होम फाइनेंस स्कीम से आपको अवगत कराया जाएगा और साथ ही ग्राम पंचायत होम लोन से जुडी जानकारी आपको दी जाएगी. लेकिन इससे पहले हमारा अनुरोध हैं की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़िए, क्योकि पूरा न पढने पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाएगी. होम लोन इन ग्रामपंचायत    से जुडी एक एक जानकारी आपके काम की हैं इसलिए हर पॉइंट को गंभीरता से पढ़े. ग्राम पंचायत से होम लोन किस बैंक से लें जैसा की हमने बताया कई लोग पूछते हैं की ग्रामपंचायत में होम लोन किस बैंक से लिया जाए. तो आपकी जानकारी और आज की पोस्ट के अनुरूप आज हम बताने जा रहे. एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक रूरल होम फाइनेंस प्रोडक्ट के बारे में, जी हां आज हम इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं...

लोन ग्यारंटी देने के प्रभाव | LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI

LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |  हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?  तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |  INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं...