कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें
कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें - अगर आपका क्रेडिट
स्कोर खराब हैं या आपका क्रेडिट स्कोर कम हैं तो आप अपने कम
क्रेडिट स्कोर पर लोन कैसे ले सकते हैं ? ये सवाल आपके मन में जरुर आया होगा. आज हम कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें इसकी
जानकारी देंगे. आज हम ऐसे लोन एप की बात करने जा रहे हैं जो
आपको आपके खराब क्रेडिट स्कोर पर लोन देने का दावा करती हैं. तो आईये जानते हैं इस खास इंस्टेंट लोन एप के
बारे में. वैसे तो हम इस एप का नाम शुरू में ही बता
देंगे लेकिन आपको नाम जानकार
जल्दबाजी नहीं करना चाहिये बल्कि इस पोस्ट में लिखी सभी जानकारी पढ़कर ही इस एप से
लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहिये.
कम क्रेडिट
स्कोर पे लोन देने वाली एप की जानकारी
कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें - कम
क्रेडिट स्कोर पे लोन देने वाली इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम हैं – GoToCash इस ख़ास एप से आप कम समय के लिए यानी शोर्ट
टर्म के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं वो भी कम या बिना
क्रेडिट स्कोर के. आप 2500/- से लेकर 50000/- रूपये तक का लोन कभी भी कही भी मात्र अपने
मोबाइल के माध्यम से ले सकते हैं वो भी कुछ ही मिनीटो में. अगर आपने इस एप का नाम पढ़ लिया हैं और आप इसे प्ले स्टोर पर खोजने की कोशिश कर
रहे हैं तो रुकिए पहले इसकी पूरी जानकारी लीजिये उसके बाद ही इस एप को इंस्टाल
करें.
कम क्रेडिट
स्कोर पे लोन लेने के लिए ब्याज और अन्य चार्जेस
कम क्रेडिट स्कोर पे लोन चुकी कम समय यानी इस एप से जो लोन लिया जाता
हैं उसे आप शोर्ट टाइमिंग में जमा करते हैं जिसका कम से कम टेन्योर 61+ दिन हैं
तथा ज्यादा से ज्यादा इसे आप 182 दिनों में चुका सकते हैं. क्योकि इस तरह का लोन शोर्ट टर्म के लिए
मिलता हैं इस लिए इसका ब्याज भी दिनों पर आधारित होता हैं और आपको यहाँ 0.095% लोन चुकाना पड़ सकता हैं जो वही इसे सालाना
तौर पर देखा जाए तो यह अधिकतम 34.7 % हो सकता हैं. कम क्रेडिट पर इंस्टेंट लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी चुकाना पड़ती हैं जो की
इस एप पर आपके लिए जा रहे लोन अमाउंट का 16% ( जीएसटी अलग ) होती हैं यानी यदि आप 10000/- का लोन लेते हैं तो आपको लगभग 1600 /-+GST देना पड़ता हैं. यह प्रोसेसिंग फीस आपके लोन अमाउंट में से ही
काटी जाती हैं आपको पहले नहीं देना होती हैं.
इंस्टेंट लोन
पर ब्याज के कुछ उदहारण
खराब क्रेडिट स्कोर पर लोन अगर आप ले रहे हैं तो आपको इसके ब्याज को समझ लेना चाहिये, हम यहाँ आपको
एक उदहारण देकर इसके ब्याज को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मान लीजिये आगर आप 5000/- का लोन 91 दिनों के लिए ले रहे हैं, तो आपको ब्याज
0.095% लगेगा. तथा आगे ब्याज का केलकुलेशन आपकी प्रोसेसिंग
फीस काट कर क्या
होगा ये समझे – ब्याज = 5000(लोन राशि) *34.7% (सालाना ब्याज ) / 365 दिन * 91 = 432.25 यानी आपको 91 दिन का ब्याज 432.25 रूपये तक लगेगा.
कम क्रेडिट
स्कोर पर लोन के लिए अप्लाय कैसे करें
कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें - यदि आपको
इस तरह का लोन चाहिये तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर GoToCash सर्च करना होगा उसके बाद आप इस एप को इंस्टाल कर लीजिये. आपके मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों के साथ इस एप पर रजिस्टर करें, और कुछ
वेरिफिकेशन प्रोसेस को फोलो करके अपनी लोन की आवश्यकता बताये साथ ही अपनी चुकाने
की टाइमिंग सेट करें. इसके बाद कुछ ही मिनिटो में आपके खाते में
लोन अमाउंट ट्रान्सफर हो जाएगा.
कम क्रेडिट
स्कोर पर लोन लेने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
एक की इस एप से लोन पर लगने वाला ब्याज थोड़ा
ज्यादा हैं और इसे बढाने और घटाने का पूरा अधिकार इस एप को होता हैं. साथ ही दिन के अनुरूप ब्याज होने के कारण आप इस
ब्याज के केलकुलेशन को समझने में परेशान हो सकते हैं इस लिए आप पहले इसके ब्याज के
सम्बन्ध में अच्छे से सोच ले. इसके अलावा प्रोसेसिंग फ़ीस काफी हाई हैं अगर
आप 10 हजार का लोन लेते हैं तो आपको 1600 से 1650 तक चुकाने पड़ते हैं और आपके हाथ में सिर्फ 8400/- आते हैं
तो इसका भी ध्यान रखे. लोन की स्वीकृति पूरी तरह से इस एप की पालिसी
और आपकी योग्यता पर निर्भर करती हैं तो आवश्यक नहीं की आपको लोन मिलेगा या नहीं. तो पहले अपनी इलेजीबिलिटी चेक करें और लोन ले लिए आवेदन करे.
निष्कर्ष
इस एप को बहुत से लोगो ने इस्तेमाल किया हैं और इसकी गूगल रेटिंग के आधार पर
इस एप का विश्लेषण हम आपके लिए लाये हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हम इस एप का
प्रचार या प्रसार कर रहे हैं. यह सिर्फ कम क्रेडिट स्कोर पे लोन कैसे लें इसकी
जानकारी मात्र हैं. आप लोन लेने के पहले सभी नियम और शर्तो को
ध्यान से देखे और अपने विवेक का इस्तेमाल करें. आपके लिए ऐसी ही लोन और क्रेडिट स्कोर से जुडी जानकारी हम लाते रहते हैं. हमारे साथ बने रहे. आपके हर कमेंट्स का हम जवाब देते हैं अगर आप
कुछ जानकारी और चाहते हैं तो जरुर पूछे.